दिल्ली में AQI लेवल 400 पार, आनंद विहार में सबसे ज्यादा, ठंड के साथ हवा हुई ‘जहरीली’
दिल्ली में AQI 400 पार
Delhi AQI: दिल्ली में इन दिनों ठंड बढ़ने के साथ ही एक्यूआई लेवल भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से यहां की हवा जहरीली होती जा रही है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई लेवल 430 दर्ज किया गया, जो पूरे दिल्ली में सबसे ज्यादा है. यह लेवल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सीमा से करीब 24 गुना ज्यादा है. दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार क्लाउड सीडिंग कराने की तैयारी कर रही है.
CPCB के अनुसार रविवार को 2 जगहों पर 400 से ज्यादा एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया, जिसमें आनंद विहार और वजीरपुर शामिल हैं. वजीरपुर का AQI लेवल 406 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार का 430, जो दिल्ली में सबसे ज्यादा है. दिल्ली-एनसीआर की हवा तो इतनी खराब हो गई है कि यहां रहने वालों लोगों को सिरदर्द, नींद संबंधी परेशानियां और आंखों में जलन होने लगी है। यह सर्वे ‘लोकल सर्किल्स’ की ओर से किया गया है.
#WATCH | Delhi | The Air Quality Index (AQI) around Ashram, Maharani Bagh was recorded in the 'Very Poor' category, as per the Central Pollution Control Board (CPCB)
— ANI (@ANI) October 26, 2025
(Drone visuals shot at 7:10 am) pic.twitter.com/te3qJgNl30
कहां-कितना AQI लेवल
सीपीसीबी के अनुसार इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है. रविवार सुबह 6 बजे चांदनी चौक में 375, विवेक विहार और जहांगीरपुरी में 372, रोहिणी में 359, मुंडका में 353, पंजाबी बाग में 352, पड़पड़ गंज 338, शादीपुर और नेहरू नगर में 334, सोनिया विहार में 329 और आईटीओ चौक में 325 एक्यूआई लेवल दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: क्या है क्लाउड सीडिंग? जिससे दिल्ली में होगी बेमौसम बरसात
दिल्ली में दिवाली के बाद से AQI लेवल काफी तेजी से बढ़ा है. दिल्ली-एनसीआर में पीएम 2.5 कणों का स्तर 488 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया, जो पिछले 5 वर्षों में सबसे ज्यादा है. यही दिवाली से पहले 156.6 यानी कि तीन गुना कम रहा। यह आंकड़ा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का है.
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां की जा रही हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा करते हुए बताया कि विशेषज्ञों द्वारा बुराड़ी क्षेत्र में इसका सफल परीक्षण किया गया है. 29 अक्टूबर को दिल्ली वासियों के लिए कृत्रिम बारिश का अनुभव मिलेगा.