‘जिंदाबाद’ के नारों के बीच टूटा मंच, बाहुबली नेता अनंत सिंह धड़ाम से गिरे; मची अफरा-तफरी

Mokama news: चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा में जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली नेता अनंत सिंह का मंच टूट गया। फिलहाल वे सुरक्षित हैं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Anant Singh stage collapse during speech in Mokama Bihar

मोकामा में भाषण के दौरान मंच टूटने से नीचे गिरे अनंत सिंह.

Anant Singh viral video: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा सीट से JDU प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अनंत सिंह अपने चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों के साथ एक छोटे मंच पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान अचानक से मंच टूट गया. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह घटना शनिवार की है, जहां रामपुर-डूमरा गांव में अनंत सिंह चुनावी सभी कर रहे थे. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. जैसे ही समर्थकों ने “अनंत बाबू जिंदाबाद” और “जेडीयू जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू किए, मंच लोगों का भार नहीं सह सका और टूट गया। मंच टूटते ही अनंत सिंह समेत कई लोग धड़ाम से नीचे गिर गए. हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.

भाषण के दौरान हुआ हादसा

अनंत सिंह जिस मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, वह काफी छोटा था फिर भी भारी संख्या उनके समर्थक मंच पर जमा हो गए. जिसका भार मंच नहीं सह पाया और टूट गया. इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. अनंत सिंह खुद नीचे गिर गए. कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने सबको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट जरूर आई है. लेकिन अनंत सिंह समेत सभी लोग सुरक्षित हैं. यह घटना उनके सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है.

ज़रूर पढ़ें