MP News: कांग्रेस का ‘प्लान-100’, प्रदेश की हर विधानसभा के 25 हजार घरों से जुटाए जाएंगे 100-100 रुपये

MP Congress Plan: कांग्रेस के इस अभियान को लेकर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने तंज कसते हुए कहा कि घोटालों में अरबों रुपये कमाने वाली कांग्रेस अब 100-100 रुपये वसूलने का प्लान बना रही है. इसे कांग्रेस का वसूली अभियान बता दिया. वहीं कांग्रेस उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग 35-35 करोड़ में विधायकों को खरीद लेते थे, वे क्या जानेंगे 100-100 रुपये की कीमत
mp congress

एमपी कांग्रेस मुख्यालय

MP News: प्रदेश कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए ‘प्लान-100’ पर काम करने जा रही है. जल्द ही कांग्रेस पूरे मध्य प्रदेश में अभियान चलाकर 100-100 रुपये जुटाएगी. जहां बीजेपी ने इसे मामूली बात कहा है वहीं कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि इसमें गलत क्या है.

25 हजार घरों से जुटाएगी 100-100 रुपये

कांग्रेस, मध्य प्रदेश की हर विधानसभा सीट के 25 हजार घरों से 100-100 रुपये जुटाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता इसे घरों से इकट्ठा करके पार्टी फंड में जमा करेंगे. मीडिया विभाग प्रमुख मुकेश नायक के अनुसार संगठन को मजबूत करने, जनता को कांग्रेस की विचारधारा से अधिक से अधिक जोड़ने और आम लोगों की भागीदारी के लिए घर-घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. सदस्यता अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से 100-100 रुपये जमा कराए जाएंगे.

बीजेपी ने साधा निशाना, कांग्रेस का जवाब

कांग्रेस के इस अभियान को लेकर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने तंज कसते हुए कहा कि घोटालों में अरबों रुपये कमाने वाली कांग्रेस अब 100-100 रुपये वसूलने का प्लान बना रही है. इसे कांग्रेस का वसूली अभियान बता दिया. वहीं कांग्रेस उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग 35-35 करोड़ में विधायकों को खरीद लेते थे, वे क्या जानेंगे 100-100 रुपये की कीमत.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की नहीं मिली शगुन की राशि, अब बहनों के लिए गुड न्यूज, अगले महीने से मिलेंगे 1500 रुपये

2 नवंबर से कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर

पचमढ़ी में 2 नवंबर से कांग्रेस का प्रशिक्षण शुरू होने वाला है. इस ट्रेनिंग कैंप में 71 कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. दस दिनों तक चलने वाले इस शिविर में पार्टी संगठन के नियमों से अवगत कराने के साथ-साथ राजनीतिक गुर सिखाए जाएंगे. इसके साथ ही योग, ध्यान के साथ ही जापानी मार्शल आर्ट युयुत्सु सिखाया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर के बाद 60 दिनों का प्रोग्राम घोषित किया जाएगा. इसमें पूरे राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कांग्रेस कमेटी और वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें