Indore News: नरसिंहपुर से गिरफ्तार हुआ इंदौर किन्नर कांड का आरोपी राजा हाशमी, पुलिस ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम

Indore News: इस मामले में सपना नामक किन्नर पहले से ही जेल में है, जबकि दो अन्य आरोपी अक्षय और पंकज अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
Raja Hashmi, accused in the transgender case

इंदौर किन्नर कांड का आरोपी राजा हाशमी

Indore News: इंदौर में हुए चर्चित किन्नर कांड का आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. बताया जा रहा है कि 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी राजा हाशमी को नरसिंहपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में सपना नामक किन्नर पहले से ही जेल में है, जबकि दो अन्य आरोपी अक्षय और पंकज अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

24 किन्नरों ने पिया था एसिड

दरअसल, इंदौर में दो किन्नर गुटों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने एक भयावह रूप ले लिया था. जिसके बाद नंदलालपुरा इलाके के करीब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके पीछे बताया जा रहा था कि यह कदम उन्होंने एमआर-10 क्षेत्र की किन्नर सपना हाजी और नंदलालपुरा की पायल गुरु के बीच चल रहे विवाद के चलते उठाया था.

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच विजयनगर, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, खजराना और चंदननगर थानों में कई शिकायतें दर्ज हुई थी. मामले में नंदलालपुरा की एक किन्नर ने अक्षय और पंकज नामक दो लोगों पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था. इसी विवाद के बाद 15 अक्‍टूबर शाम एसिड पीने की घटना सामने आई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों से एमवाय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद सभी की हालत ठीक बताई गई.

किन्नरों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

इस घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया. साथी किन्नर सड़क पर उतर आए और जवाहर मार्ग पर लेटकर जाम लगा दिया. उन्होंने सपना हाजी और उसके साथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब सौ किन्नर पंढरीनाथ थाने पहुंच गए और आरोप लगाया कि सपना हाजी, उसका प्रेमी राजा हाशमी, विजय, वकील, पत्रकार पंकज और अक्षय लगातार उन्हें धमका रहे थे, जिसके डर से आत्महत्या की कोशिश की गई.

ये भी पढे़ं- इंदौर में किन्नरों के दो गुटों की लड़ाई में राजनीति की एंट्री, 350 करोड़ की संपत्ति के लिए अब होगी असली-नकली की पहचान

पुलिस ने लिया मामले में संज्ञान

हालात बिगड़ने पर पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. एमवाय अस्पताल में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. थाना प्रभारी अजय राजौरिया ने बताया कि सपना हाजी के साथ-साथ उसके साथी राजा हाशमी और पंकज जैन (जो खुद को पत्रकार बताते हैं) तथा अक्षय कुमाऊं निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सपना को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी तीनों आरोपी फरार चल रहे थें. पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वालों के लिए 10-10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. वहीं टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी गई जिसके बाद नरसिंहपुर से राजा हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहार मामले में दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें