MP Cabinet Meeting: CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

MP Cabinet Meeting: CM मोहन यादव की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
CM Mohan Yadav

सीएम माेहन यादव

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इन प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल सकती है. माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में मुख्य तौर पर सरकारी आवासों से संबंधित कुछ नए बदलावों पर चर्चा हो सकती है.

MP कैबिनेट की अहम बैठक आज

CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. यह मीटिंग दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से आदेश जारी हुआ है. इस बैठक में करीब 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

सरकारी आवासों को लेकर हो सकता है फैसला

आज की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सरकारी आवासों के नियमों में बदलाव पर चर्चा होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को आवास खाली करने के लिए तीन महीने का समय मिलता था. अगर वह समय पर नहीं खाली करते थे तो उन्हें बाजार दर से काफी कम किराया चुकाना पड़ता था. अब इस नीति में सुधार के तहत आवास में रहने वालों को 30% अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. इससे राज्य सरकार को होने वाली समस्याओं का समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें- रीवा IG की पुलिसकर्मियों को वॉर्निंग, बोले- ‘मेरे पास पूरी लिस्ट,नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे…’

जानें CM मोहन यादव आज का कार्यक्रम

  • सबसे पहले आज CM उज्जैन में सूर्य देव को अर्घ्य देंगे
  • इसके बाद दोपहर 12.25 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाले ‘प्री-कॉप 30’ कार्यक्रम में शामिल होंगे
  • दोपहर 01.30 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल ग्राउंड मंत्रालय में एक और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
  • दोपहर 3 बजे सीएम यादव मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे.
  • शाम 4.30 बजे सीएम हाउस में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भाग लेंगे.
  • इसके बाद शाम 05.30 बजे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर एक बैठक होगी.
  • शाम 06.30 बजे जनजातीय कार्य विभाग की बैठक होगी.
  • रात 8 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम 2025-26 में सीएम शिरकत करेंगे.

ज़रूर पढ़ें