‘तेजस्वी और राहुल पर लालू यादव की छत्र छाया, मेरे ऊपर नहीं’, चुनाव प्रचार के दौरान छलका तेजप्रताप का दर्द

Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव जननायक थे. तेजस्वी-राहुल पर उनकी छत्र छाया है, हमारे ऊपर नहीं.
Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव (File Photo)

Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं. उन्होंने एक बार फिर बयान देकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए बोल रहे हैं कि लालू जी की छत्र छाया तेजस्वी और राहुल पर है, मेरे ऊपर उनकी छत्र छाया नहीं है.

तेज प्रताप यादव ने कहा “कर्पूरी ठाकुर, महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर और गांधी जी जननायक थे. जो लोग जननायक बता रहे हैं, उन्हें जननायक नहीं बताना चाहिए”. इसी दौरान उनसे एक मीडियाकर्मी ने सवाल किया कि लालू जी भी तो जननायक हैं. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे तो जननायक थे ही. उनका राहुल गांधी और तेजस्वी पर छत्र छाया है लेकिन मुझ पर लालू जी की छत्र छाया नहीं है. हमारे ऊपर बिहार की गरीब जनता का, पूरे युवा नौजवान का छत्र छाया है. जिसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. हम अपने बल पर करके दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘हैदराबाद बचाइए, सीमांचल में जरूरत नहीं…’, रास नहीं आएगी ओवैसी को प्रशांत किशोर की ये सलाह!

अपनी बयानवाजी से सुर्खियों में रहते हैं तेज प्रताप

बता दें, तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे हैं, जिन्हें कुछ समय पहले ही पार्टी और परिवार से निकाला जा चुका है. परिवार ने उनकी एक फोटो वायरल होने के बाद यह फैसला लिया था. इसके बाद घर से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने एक नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल के नाम से बनाई और उसी के बैनर लते चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप को जब परिवार ने पार्टी और घर से निकाला तो उस दौरान उन्होंने राजद का बिना नाम लिए कहा था कि उस पार्टी में लौटने से अच्छा मौत चुनना होगा. हालांकि तेज प्रताप यादव हमेशा ऐसी बयानवाजी की वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं.

तेज प्रताप यादव इस बार के विधानसभा चुनाव में वह महुआ सीट से चुनावी मैदान में हैं. पहली बार 2015 में वह महुआ विधानसभा सीट से ही विधायक बने थे. इसके बाद 2020 में हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था. अब एक बार फिर महुआ सीट से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. हालांकि उनकी बयानवाजी के बाद राजद की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ज़रूर पढ़ें