Grokipedia Vs Wikipedia: विकिपीडिया को टक्कर देने आ गया Elon Musk का AI पावर्ड Grokipedia, जानिए कैसा होगा इंटरफेस
Grokipedia
Elon Musk Grokipedia: Tesla और xAI के CEO एलन मस्क ने अपना नया AI आधारित ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया Grokipedia लॉन्च करने का ऐलान किया है. Elon ने X पर लिखा “Grokipedia.com version 0.1 is now live”. उन्होंने इसे Wikipedia की टक्कर का बताते हुए कहा कि “Version 1.0 Wikipedia से 10 गुना बेहतर होगा”. उन्होंने दावा किया कि 0.1 वर्जन भी मेरी राय में Wikipedia से बेहतर है. यूजर्स इसे सीधे Grokipedia.com से एक्सेस कर सकते हैं या फिर वो Google पर Grokipedia सर्च करके भी इसे एक्सेस कर सकते हैं.
कैसा होगा इंटरफेज?
मस्क ने सितंबर के अंत में इस पहल का खुलासा किया था और इसे Wikipedia की तुलना में एक बड़ा सुधार और xAI के उद्देश्य के लिए जरूरी कदम कहा था. बात करें इसके इंटरफेस की तो, Grokipedia का होमपेज काफी साधारण रखा गया है. इसमें “Grokipedia v0.1” शीर्षक और एक सर्च बार मौजूद है, जहां यूजर्स अपने सवाल पूछ सकते हैं.
Grokipedia का फर्स्ट लुक
सोमवार को मस्क ने Grokipedia का शुरुआती वर्जन पेश किया था. लॉन्च के बाद केवल एक घंटे तक ही ये सार्वजनिक रूप से उपलब्ध रहा और फिर एक्सेस बंद कर दी गई. प्रारंभिक वर्जन में Wikipedia जैसी ही विजुअल और स्ट्रक्चरल लेआउट दिखाई दी, जिसमें ChatGPT, Diane Keaton और 2026 FIFA World Cup जैसे विषय शामिल थे, लेकिन कंटेंट का आधार बहुत छोटा था, एडिटिंग प्रक्रिया अस्पष्ट थी और कुछ विषयों पर राइट विंग झुकाव वाली टोन नजर आती थी.
ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: दिवाली के बाद सोना हुआ और सस्ता, मुंबई-दिल्ली से लेकर भोपाल-रायपुर तक जानें क्या है गोल्ड के रेट
Grokipedia में है एलन मस्क का पेज
Grokipedia में एलन मस्क का विवरण उनके Wikipedia पेज के मुकाबले काफी सकारात्मक ढ़ग से पेश किया गया है. इसमें उनके AI प्रयासों को इस तरह पेश किया गया है कि ये “AI सुरक्षा पर सच-केंद्रित विकास को प्राथमिकता देते हैं, भारी नियमों के बजाय”. इसके अलावा कुछ प्रोडक्ट लॉन्च को xAI की तेज इंटरेशन और Grok के डिजाइन में असलियत की खोज और सेंसरशिप कम करने के उदाहरण के रूप में दिखाया गया है, हालांकि साइट पर तथ्यात्मक गलतियां भी देखने को मिलीं.