MP News: ग्वालियर में स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में कंडक्टर ने किया रेप, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
सांकेतिक तस्वीर.
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बस में महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा ने भिंड छोड़ने के बहाने महिला को बस में बिठाया था. बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद बस का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करके आरोपी विष्णु ओझा को गिरफ्तार कर लिया है.
पति से चल रहा है तलाक का केस
पीड़िता ने बताया कि वह भिंड की रहने वाली है. महिला का अपने पति से तलाक को लेकर केस चल रहा है. लेकिन पति कोर्ट नहीं आ रहा था. जिसको लेकर वह शिवपुरी देहात थाने में जानकारी लेने पहुंची थी. शिवपुरी देहात थाने से लौटने के बाद जब महिला भिंड के लिए वापस लौट रही थी तभी आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा ने महिला से खड़ी बस में रेप की वारदात को अंजाम दिया.
घर छोड़ने के बहाने किया रेप
महिला ने बताया कि भिंड से शिवपुरी देहात जाते समय वह कंडक्टर विष्णु ओझा की बस में बैठी थी. इस दौरान महिला की बस कंडक्टर से जान पहचान हो गई. इस दौरान कंडक्टर ने कहा कि वापस लौटते कॉल कर देना तो बस का समय बता देंगे. इसके बाद जब महिला वापस लौट रही थी तो उसने आरोपी विष्णु ओझा को कॉल करके पूछा तो लौटते समय विष्णु की बस में बैठ गई. रोडवेज बस में अन्य सवारियां भी बैठी थीं. लेकिन ग्वालियर पहुंचकर बाकी लोग बस से उतर गए. इसके बाद कंडक्टर ने महिला से कहा कि बस भिंड भी जाएगी. इसलिए महिला रुक गई. थोड़ी देर बाद आरोपी कंडक्टर ने बस के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी ने वारदात के बाद महिला को बस में ही छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई. हालांकि भागने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.