ICG: ईरानी मछुआरे को मिला नया जीवन, 1500 किमी दूर अरब सागर से तटरक्षक बल ने किया रेस्क्यू
भारतीय तटरक्षक बल ने घायल मछुआरे का 1500 किमी दूर से रेस्क्यू किया.
ICG: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) एक मछुआरे के लिए देवदूत बनकर सामने आया. अरब सागर के बीचों-बीच फंसे एक गंभीर रूप से घायल ईरानी मछुआरे का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. यह रेस्क्यू ऑपरेशन कोच्चि से करीब 1,500 किलोमीटर पश्चिम में किया गया, जहां मछली पकड़ने वाली नाव अल-ओवैस के इंजन की खराबी के कारण हादसा हुआ था.
कैसे शुरू हुआ रेस्क्यू?
जानकारी के अनुसार, मुंबई स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) को 27 अक्टूबर को एक सूचना मिली. यह सूचना ईरान के एमआरसीसी चाबहार ने दी थी, जिसमें बताया कि अल-ओवैस नाव का इंजन खराब हो गया है, जिसकी वजह से नाव समुद्र में फंसी है. साथ में एक मछुआरा भी है, जो गंभीर रूप से घायल है. उन्होंने बताया कि जब नाव का ईंधन बदला जा रहा था तो इसी दौरान जनरेटर में विस्फोट हो गया, जिसमें मालिक अल्लाह बख्श की दोनों आंखों और दाहिने कान में गंभीर चोटें आई.

ICG जहाज ‘सचेत’ से किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही एमआरसीसी मुंबई की पूरी टीम एक्टिव हो गई. तुरंत इंटरनेशनल सेफ्टी नेट (ISN) को भी सक्रिय कर आस-पास के जहाजों को सतर्क किया. इसके बाद ICG जहाज ‘सचेत’, जो पूर्वी अफ्रीकी तैनाती से लौट रहा था. उसे तत्काल मौके पर सहायता के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही MT-STI Grace टैंकर को भी मरीज को ट्रांसफर करने और उपचार के लिए निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें: खटाई में ट्रंप की पीस डील! हमास पर भड़के इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक, 30 की मौत
तटरक्षक बल ने घायल ईरानी मछुआरे का 28 अक्टूबर की सुबह 9:27 बजे अभियान चलाकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. घायल अवस्था में उसका ICG जहाज सचेत पर इलाज चल रहा है. गंभीर स्थिति को देखते हुए गोवा ले जाया रहा है. यह अभियान न केवल अपनी क्षमता को दर्शाता है बल्कि भारतीय तटरक्षक बल के मानवीय संवेदना को भी दिखाता है.