Madhya Pradesh में अब सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा, UPSC की तर्ज पर होगा एग्जाम

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में अब सभी सरकारी भर्तियों के लिए UPSC की तर्ज पर एक ही परीक्षा होगी. इसकी घोषणा CM डॉ. मोहन यादव ने की है.
Stenographer & Typing Exam

प्रतीकात्मक तस्‍वीर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब प्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों के लिए UPSC की तर्ज पर एक ही एग्जाम कराया जाएगा. CM मोहन यादव ने प्रदेश में सरकारी भर्तियों के लिए एक समान परीक्षा प्रणाली लागू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि UPSC की तर्ज पर एक ही एग्जाम कराएंगे.

सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा

CM मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित राज्य कर्मचारी संघ के दीपावली मिलन समारोह में बड़ी घोषणा की. उन्होंने प्रदेश में सरकारी भर्तियों के लिए एक समान परीक्षा प्रणाली लागू करने की घोषणा की. CM मोहन यादव ने कहा- ‘अभी अलग-अलग विभागों में भर्ती परीक्षाएं होने से न केवल समय अधिक लगता है, बल्कि रोजगार मिलने में भी देरी होती है. अब एकीकृत परीक्षा प्रणाली से युवाओं को अवसर तेजी से मिल सकेंगे.’

पुलिस विभाग में 20 हजार पदों पर भर्ती

CM मोहन यादव ने इस दौरान कहा- ‘पुलिस विभाग में 20 हजार से अधिक रिक्त पद हैं, जिन्हें अगले तीन वर्षों में भरने का लक्ष्य तय किया गया है. विभिन्न संवर्गों में वेतन विसंगतियों और ग्रेड पे में अंतर को दूर करने के लिए एक कर्मचारी आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी करेंगे.’

ये भी पढ़ें- MP Transfer: एमपी में कलेक्टर, SDM और तहसीलदारों के ट्रांसफर पर रोक, जानें कब तक नहीं होंगे तबादले

प्रमोशन और भत्तों पर भी बोले CM यादव

CM डॉ. मोहन ने कहा- ‘अधिकारी और कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन मिलना चाहिए. इस दिशा में काम अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका समाधान निकलेगा. महंगाई भत्ते को लेकर सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र के समान भत्ता देने के लिए प्रतिबद्ध है. अक्टूबर तक पांच समान किस्तों में एरियर देने का काम पूरा कर लिया गया है. सरकारी आवासों की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही इन पदों पर 19,504 नई भर्तियां भी की जा रही हैं.’

कर्मचारियों के लिए नई व्यवस्था

इस मौके पर CM मोहन यादव ने बताया कि 1 जनवरी 2005 या उसके बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों के लिए नई पेंशन व्यवस्था (NPS) को लेकर एक कमेटी गठित की गई है, जो जल्द अपनी रिपोर्ट देगी.

ज़रूर पढ़ें