CM मोहन यादव ने बिहार के नाथनगर में की चुनावी जनसभा, बोले- कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए

MP News: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भले ही चुनाव की बेला है लेकिन हम देख सकते हैं कि हमारा देश अलग धारा में जा रहा है. हमारी सरकार देश के एक-एक व्यक्ति के जीवन में बदलाव के लिए काम कर रही है. एक नहीं कई तरीके से काम किए जा रहे हैं
bihar vidhansabha election 2025 nathanagr cm mohan Yadav election rally

बिहार विधानसभा चुनाव: सीएम मोहन यादव ने नाथनगर विधानसभा में चुनाव प्रचार किया

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार (29 अक्तूबर) को बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर में विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस समय में बड़ा मजा आ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. साल 2005 के बाद से नीतीश कुमार के साथ बिहार ने अपनी करवट बदली है. विकास के मामले में तस्वीर बदली है.

उन्होंने आगे कहा कि ये क्षेत्र अंग प्रदेश का हिस्सा रहा है जो प्राचीनकाल से प्रसिद्ध है. इसे गंगा का आशीर्वाद मिला है, मैं धन्य हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं बाबा महाकाल की नगरी से आया हूं. बाबा महादेव ने मां गंगा को सिर माथे धारण करने का काम किया.

‘ये सम्मान हमें गौरव देता है’

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भले ही चुनाव की बेला है लेकिन हम देख सकते हैं कि हमारा देश अलग धारा में जा रहा है. हमारी सरकार देश के एक-एक व्यक्ति के जीवन में बदलाव के लिए काम कर रही है. एक नहीं कई तरीके से काम किए जा रहे हैं. हमारी सरकार ने किसानों सम्मान निधि दी, कांग्रेस ने ऐसा प्रयास पहले नहीं किया. ये पैसा नहीं, किसानों की मेहनत के पसीने का सम्मान है. ये सम्मान हमें गौरव देता है.

ये भी पढ़ें: कटनी में बीजेपी नेता हत्याकांड में सीएम मोहन यादव का सख्‍त एक्‍शन, बोले – कानून-व्‍यवस्‍‍था को चुनौती देने वालों को परिणाम भुगतना पड़ेगा

‘कांग्रेस ने भगवान राम पर प्रश्न खड़े किए’

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी. भगवान राम ने निषादराज हों या शबरी हों किसी से परहेज नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया. कांग्रेस ने भगवान राम पर प्रश्न खड़े किए. हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चुनौती दी. बिहार माता सीता की भूमि है. उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर बन गया, जिससे अब 7 करोड़ श्रद्धालु आ रहे हैं. वाराणसी में कॉरिडोर का निर्माण किया गया. सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें