MP News: धार में क्रेन पलटने से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, ASP ने कहा- ठेकेदार की भूमिका की जांच होगी
धार: क्रेन पलटने से दो लोगों की मौत
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में क्रेन असंतुलित होकर सर्विस रोड पर पलट गई. क्रेन दो पिकअप वाहनों पर गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
क्रेन अंसतुलित होकर पलटी
धार जिले के पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में गुरुवार (30 अक्टूबर) की सुबह निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का काम चल रहा था. पुलिस के मुताबिक दो क्रेन गार्डर उठाकर ब्रिज के ऊपर रखने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान एक क्रेन का संतुलन बिगड़ गया. जिससे क्रेन दो पिकअप पर गिर गई. इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया.
#WATCH धार, मध्य प्रदेश: ASP पारुल बेलापुरकर ने बताया, "यहां पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक पिकअप वाहन जा रही थी। क्रेन के नीचे दबकर 2 पिकअप सवार की मृत्यु हो गई है। मृतकों की पहचान कर ली गई है। हम ठेकेदार की भूमिका की जांच कर रहे हैं। यहां कोई… pic.twitter.com/oxOEA9zzOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
‘ठेकेदार की भूमिका की जांच होगी’
इस हादसे के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारुल बेलापुरकर ने बताया कि यहां पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक पिकअप वाहन जा रही थी. क्रेन के नीचे दबकर 2 पिकअप सवार की मृत्यु हो गई है. मृतकों की पहचान कर ली गई है. हम ठेकेदार की भूमिका की जांच कर रहे हैं। यहां कोई डायवर्जन नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें: Indore Nashik Flight: इंदौर से नासिक के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, इन जगहों पर जाना होगा आसान, जानिए किराया