Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगेगा फास्टैग सिस्टम, जाम से मिलेगी राहत

Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अभी कैश पेमेंट किया जाता जाता है, जिसके चलते पार्किंग में बाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में दिक्कत होती है.
Fastag system will be implemented in the parking of Bhopal Railway Station.

भोपाल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में फास्टैग सिस्टम लागू होगा.

Bhopal News: रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है. भोपाल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में अब फास्टटैग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में समय की बचत होगी. इस बदलाव के बाद गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था बेहतर होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर-1 की नई बिल्डिंग पर ट्रेनों की जानकारी क लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे.

पार्किंग में फास्टैग सिस्टम होगा लागू

भोपाल रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अभी कैश पेमेंट किया जाता जाता है, जिसके चलते पार्किंग में बाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में दिक्कत होती है. इसी समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे विभाग ने पार्किंग में फास्टैग सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है. फास्टैग सिस्टम लागू होने के बाद वाहन पार्किंग ऑटोमैटिक हो जाएगी और जाम की समस्या खत्म हो जाएगा.

डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगेंगे

भोपाल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में रोज करीब 2200 दोपहिया और 550 चरपहिया वाहन आते हैं. रेलवे विभाग के जानकारी के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की नई बिल्डिंग पर ट्रेनों की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे.

यात्री स्टेशन के अंदर न जाकर बाहर से ही ट्रेनों की स्थिति देख सकें, उसके लिए हनुमान मंदिर के पास सड़क के किनारे भी एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें-IRCTC Update: 1 और 2 नवंबर को नहीं होगी टिकट बुकिंग, 6 घंटे तक बंद रहेंगे सभी App, जानिए वजह

कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य

वहीं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नई बिल्डिंग के सामने यातायात विभाग का पुराना प्रीपेड बूथ हटया जाएगा. रेलवे ने पार्किंग और वेंडर कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें