‘मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया, 5 दुकानें तोड़ी गईं…’, भोपाल BJP जिला अध्यक्ष रविंद्र यती का आरोप, बोले- बदनाम करने की कोशिश हो रही

MP News: राजधानी भोपाल के ललिता नगर में कुछ दुकानों में देर तोड़-फोड़ की गई. इसके बाद दुकानदारों ने इसकी शिकायत बीजेपी जिला अध्यक्ष से की. इस शिकायत के बाद रविंद्र यती ने फर्जी कॉल करने वालों को फटकार लगाई. आरोप है कि संदिग्ध व्यक्ति ने दुकानों के सामने बने चबूतरे में तोड़फोड़ की. इसी मामले में ही शिकायत की गई
Bhopal District BJP President Ravindra Yati: Allegation - A conspiracy was hatched against me.

रविंद्र यती, भोपाल बीजेपी जिला अध्यक्ष (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यती ने आरोप लगाए हैं कि उनके नाम का इस्तेमाल करके दुकानदारों को धमकाया गया. दुकानों में तोड़फोड़ की गई. जिलाध्यक्ष ने कोलार पुलिस थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है.

क्या है पूरा मामला?

राजधानी भोपाल के ललिता नगर में कुछ दुकानों में देर तोड़-फोड़ की गई. इसके बाद दुकानदारों ने इसकी शिकायत बीजेपी जिला अध्यक्ष से की. इस शिकायत के बाद रविंद्र यती ने फर्जी कॉल करने वालों को फटकार लगाई. आरोप है कि संदिग्ध व्यक्ति ने दुकानों के सामने बने चबूतरे में तोड़फोड़ की. इसी मामले में ही शिकायत की गई.

‘मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया’

दरअसल, ललिता नगर में जिन दुकानों में तोड़फोड़ की गई. इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यती का नाम सामने आया. यती ने बताया कि गुरुवार (30 अक्टूबर) रात 11-12 बजे गोकुल डेयरी संचालक ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के नाम से दुकानदारों को कॉल किया और कहा तत्काल दुकानें तोड़ी जाएं. चार से पांच दुकानों के चबूतरे तुड़वा दिए गए. इसके साथ रविंद्र यती ने कहा कि उनके पास हथियार थे और व्यापारियों को धमकाया गया. व्यापारियों से मुझे शिकायत मिली है.

ये भी पढ़ें: MP News: 2026 तक DGP बने रहेंगे कैलाश मकवाना, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद गृह विभाग ने जारी किया आदेश

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने दावा किया है कि उन्होंने डेयरी संचालक को कॉल किया और पूछा कि कॉल किया था? इसके बाद उसने आरोप स्वीकार कर लिए हैं और माफी मांग ली है. कोलार थाने में रविंद्र यती शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ज़रूर पढ़ें