MP News: ‘देश में सबसे ज्यादा बंटवारे कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में हुए’, दिग्विजय के SIR पर दिए बयान पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय और दिग्विजय सिंह(File Photo)
MP News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एसआईआर(SIR) को लेकर दिए बयान पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता के एसआईआर को दिए बयान पर विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘बीजेपी समाज को जोड़ने का काम करती है, जबकि देश में सबसे ज्यादा बंटवारे कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में हुए हैं.’
‘वोट बैंक के लिए कांग्रस ने धर्म और जाति के नाम पर बांटा’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के इंदौर में दिए गए हालिया बयान पर नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘बीजेपी समाज को जोड़ने का काम करती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटा है.’
‘तेजस्वी यादव हार मान चुके, इसलिए सॉरी बोल रहे’
मध्य प्रदेश के नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को इंदौर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ”राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव में अपनी हार मान चुके हैं और अभी से जनता को ‘सॉरी’ कहना शुरू कर दिया है. जनता अब विकास चाहती है, वादों और नारों से नहीं बहकती. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और सुशासन की जीत तय है.”
ये भी पढे़ं: ‘संघ को 3 बार बैन लगाने की कोशिश कर चुके हैं, एक बार और करके देख लें’, खड़गे के बयान पर RSS का पलटवार