MP Foundation Day: लाल परेड ग्राउंड में मनाया गया 70वें स्थापना दिवस का जबरदस्त जश्न, ड्रोन्स शो और आतिशबाजी ने समां बांधा

MP Foundation Day: राज्य का 70वां स्थापना दिवस अभ्युदय मध्य प्रदेश के नाम से मनाया जा रहा है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शानदार ड्रोन शो, आतिशबाजी की गई और लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी.
MP FOUNDATION DAY

एमपी स्थापना दिवस: शानदार ड्रोन शो और आतिशबाजी का आयोजन

MP Foundation Day: मध्य प्रदेश 70वां स्थापना दिवस मना गया. प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’ नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

2 हजार ड्रोन्स ने समां बांधा

लाल परेड ग्राउंड में 2 हजार ड्रोन्स ने अलग-अलग कलाकृतियां बनाई. ड्रोन्स की मदद से भारत और मध्य प्रदेश का नक्शा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम मोहन यादव, महाकाल मंदिर, टाइगर स्टेट, व्हाइट टाइगर, औद्योगिक क्षेत्र जैसे पीथपपुर को आकाश में उकेरा गया.ड्रोन्स के माध्यम से साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को दर्शाया गया. इस ड्रोन शो को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया गया.

प्रदर्शनी, स्वाद मेला और लोक कला प्रदर्शन

राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 3 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्वाद मेला में अलग-अलग क्षेत्रों के पकवान और व्यंजन चखने मिलेंगे. वहीं प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसे लोग देख सकेंगे. जनजातीय और लोक नृत्य और कला भी देखने को मिलेगी.

ज़रूर पढ़ें