‘कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर RJD ने सीएम पद चोरी कर लिया…’, आरा में पीएम मोदी का महागठबंधन पर बड़ा अटैक

PM modi In Arrah: बिहार के आरा में चुनावी जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजद-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
PM Modi Arrah rally

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच रविवार को प्रधानमंत्री आरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनसभा के दौरान राजद-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने जहां राजद को जंगल राज कहा तो वहीं कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी बताई. वहीं, महागठबंधन के घोषणा को झूठ का पुलिंदा बताया.

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राजद का कोई उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित हो. लेकिन राजद ने कांग्रेस पर बंदूक तानकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि उसका उम्मीदवार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होगा. राजद और कांग्रेस के बीच भारी टकराव है। घोषणापत्र में कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. चुनाव से पहले उनके बीच इतनी नफरत है और चुनाव के बाद वे एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएंगे. उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.”

छठ का अनादर करने वालों को सजा मिले

“राजद-कांग्रेस के नेता हमारी आस्था का अनादर करने में माहिर हैं. राजद के नेताओं ने प्रयाग कुंभ मेले को ‘फालतू’ कहा. कांग्रेस के एक ‘नामदार’ ने कहा कि ‘छठ महापर्व’ एक नाटक है. बिहार हमारी आस्था का अनादर करने वालों को कभी माफ नहीं करेगा. हमारी आस्था का अनादर करने वालों को बहुत कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि कोई फिर से ‘छठ महापर्व’ का अपमान करने की हिम्मत न कर सके.”

कांग्रेस-राजद को पापों का पछतावा नहीं

उन्होंने कहा “अगर राजद बिहार में ‘जंगल राज’ और तुष्टिकरण की राजनीति लेकर आया, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है. यह 1 और 2 नवंबर 1984 की बात है. आज भी 2 नवंबर है. कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में सिख नरसंहार को अंजाम दिया. आज भी कांग्रेस सिख नरसंहार के दोषियों को पूरे सम्मान के साथ अपनी पार्टी में नए पद और बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस हो या राजद, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है.”

‘जंगल राज’ के नेताओं की हार का बनेगा रिकॉर्ड

पीएम ने महागठबंधन के घोषणापत्र को लेकर कहा “एनडीए गठबंधन का घोषणापत्र एक ईमानदार घोषणा है और दूसरी ओर, महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. ‘ये जनता है ये सब जानती है’. विकसित बिहार, विकसित भारत की नींव है. जब मैं विकसित बिहार की बात करता हूं, तो मेरा आशय बिहार के औद्योगिक विकास से है. बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार मिले. आपके सपने ही हमारा संकल्प हैं. इस बार बिहार की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि एनडीए रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते. ‘जंगल राज’ के नेताओं की करारी हार का रिकॉर्ड बनाया जाएगा.”

ज़रूर पढ़ें