MP News: पन्ना में मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, नहीं मौजूद थे फार्मासिस्ट, कई प्रतिबंधित दवाइयां बरामद
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की.
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 26 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में पन्ना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिला अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर्स पर संयुक्त टीम को छापेमारी के दौरान अनियमितता मिली है.
दवाइयों के जरूरी दस्तावेज नहीं
शुक्रवार को जिला अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर्स पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसकी जानकारी अब सामने आई है. संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं पाई गईं. कुछ दुकानों पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे, तो कई के पास दवाइयों के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले. वहीं कुछ मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाइयां भी मिलीं.
स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रशासन ने एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया, जबकि कई संचालक दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए. यह पूरी कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई. जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसी जांच आगे भी लगातार जारी रहेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जहरीली कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत
जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ की वजह अब तक मध्य प्रदेश के 26 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं. बच्चों की मौत की वजह किडनी फेल्योर होना बताया गया. इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) तय मात्रा से 46.28 फीसदी ज्यादा पाया गया था. इसकी पुष्टि भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भी की थी.