MP Foundation Day: स्थापना दिवस कार्यक्रम का आज आखिरी दिन, 500 कलाकार देंगे प्रस्तुति, सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का होगा मंचन

MP Foundation Day: राज्योत्सव को 'अभ्युदय मध्य प्रदेश' का नाम दिया गया है. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लोक कला की झलक देखने को मिलेगी. सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य का भी आयोजन किया जाएगा
mp foundation day

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम

MP Foundation Day: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मनाया जा रहा है. 1 नवंबर को शुरू हुए इस कार्यक्रम का सोमवार को तीसरा और आखिरी दिन है. राज्योत्सव को ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’ का नाम दिया गया है. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लोक कला की झलक देखने को मिलेगी. सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य का भी आयोजन किया जाएगा. सीएम मोहन यादव इस प्रोग्राम में शामिल होंगे.

स्नेहा शंकर देंगी शानदार प्रस्तुति

‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के आखिरी दिन सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य का मंचन होगा. मशहूर प्लेबैक सिंगर स्नेहा शंकर सदाबहार गानों की प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा शास्त्रीय नृत्य और लोक कला की झलक भी देखने को मिलेगी. सोमवार को एक बार फिर से ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा.

हंसराज रघुवंशी ने बांधा समां

स्थापना दिवस के कार्यक्रम का दूसरा दिन (2 नवंबर) सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियों से परिपूर्ण रहा. सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने गीतों और भजनों से समां बांध दिया. सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का भी मंचन किया गया. इस कार्यक्रम में लोक कला, नृत्य और नाट्य की झलक देखने को मिली. इस अवसर पर सीएम मोहन यादव भी शामिल रहे और उन्होंने सभी कलाकारों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: MP News: खंडवा में नकली नोट मिलने का मामला, विधायक कंचन तनवे ने कहा- मस्जिद और मदरसों की हो जांच

स्वाद मेला और प्रदर्शनी

लाल परेड ग्राउंड में स्वाद मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. जनजातीय और लोकल फूड का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ मध्य प्रदेश पर्यटन की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है. राज्य भर से आए लोक कलाकार और उनके कलात्मक आर्टीफेक्ट की शॉप लगाई गई हैं. जहां लोग इन कलात्मक सामग्रियों को खरीद सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें