पहलगाम हमले में शामिल होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट की कोशिश, भोपाल में वकील से मांगे 10 लाख

Digital Scam Alert Bhopal: साइबर ठगों ने शमसुल हसन से कहा कि तुमको पहलगाम हमले में शामिल होने के लिए डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है. जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तुम कमरे से बाहर नहीं जा सकते हो. मामले को रफा-दफा करना चाहते हो तो 10 लाख रुपये देने होंगे.
Bhopal Police Saves 75-Year-Old Lawyer From Digital Fraud Attempt

सांकेतिक तस्वीर.

Bhopal Police Stops Digital Fraud: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगों ने अजीबोगरीब तरीके से एक सीनियर वकील से ठगी की कोशिश की है. साइबर ठगों ने एटीएस का इंस्पेक्टर बनकर भोपाल के रहने वाले सीनियर वकील शमसुल हसन(75) को कॉल किया. इसके बाद उन्होंने वकील से ये कहकर डिजिटल अरेस्ट की कोशिश की कि तुम पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे. फिर ठगों ने वकील से 10 लाख रुपये की मांग की.

4 घंटे तक फोन करके धमकाया

जानकारी के मुताबिक कोहेफिजा क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले शमसुल हसन के पास रविवार को डिजिटल अरेस्ट की कोशिश की गई. दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट पर शमसुल के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को पुणे एटीएस का इंस्पेक्टर बताया था. इसके बाद आरोपी ने कहा कि तुम पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे. इसलिए तुम्हे डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है. अगर बचना चाहते हो तो 10 लाख रुपये दे दो. साइबर ठग वकील को 4 घंटे तक फोन पर धमकाते रहे और परेशान करते रहे.

‘मामला रफा-दफा करने के लिए 10 लाख दो’

साइबर ठगों ने शमसुल हसन से कहा कि तुमको पहलगाम हमले में शामिल होने के लिए डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है. जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तुम कमरे से बाहर नहीं जा सकते हो. ये मामला गंभीर है. मामले को रफा-दफा करना चाहते हो तो 10 लाख रुपये देने होंगे. इसके लिए हमको अपने बड़े अधिकारियों से बात करना होगा.

परिवार को सुनाई आपबीती

शमसुल हसन काफी डर गए. उन्होंने पूरी आपबीती अपने परिवार वालों को सुनाई. इसके बाद परिवार ने पुलिस को फोन किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील को समझाइश दी और साइबर ठगों का शिकार होने से बचाया. पुलिस ने कहा कि इस तरह के कॉल से डरने की जरूरत नहीं और ना ही कभी पैसे देने की जरूरत है.

ये भी पढे़ं: कागज के कप में चाय-कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर! भोपाल CMHO ने की ये अपील

ज़रूर पढ़ें