UP के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने CM मोहन यादव से की शिष्टाचार मुलाकात, औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा हुई
UP के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की.
MP News: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को राजा भोज की नगरी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मंत्री नन्दी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुमूल्य मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के मध्य उद्यमिता की सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों प्रयागराज में सम्पन्न हुए महाकुम्भ के भव्य एवं दिव्य आयोजन के साथ ही सफलता की प्रशंसा की.
डबल इंजन की सरकार जनसेवा और गरीब कल्याण के लिए संकल्पित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात के बाद जारी विज्ञप्ति में मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनसेवा और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित होकर निरन्तर कार्य कर रही है. मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अंत्योदय से राष्ट्रोदय एक मिशन है. पिछले 11 वर्षों के दौरान यह मिशन ठोस कदम एवं प्रभावी नीतियों के माध्यम से संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ रहा है. जिसमें मध्य प्रदेश भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

औद्योगिक विकास परियोजनाओं पर चर्चा हुई
मुलाकात के दौरान मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास परियोजनाओं एवं औद्योगिक नीति के साथ ही दोनों प्रदेशों के मध्य उद्यमिता की सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की.
ये भी पढे़ं: MP SIR: कल से घर-घर जाकर वोटर्स का वेरिफिकेशन करेंगे BLO, सोमवार को अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग