बिहार चुनाव: पहले चरण की 121 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 18 जिलों में होगी वोटिंग

Bihar Elections Campaigning: प्रथम चरण चुनाव के लिए आज शाम से प्रचार-प्रसार थम जाएगा. 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा में मतदान है.
Bihar Vidhan Sabha Election 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए वोटिंग 6 नवंबर 2025 को होगी. मंगलवार की शाम से इन 18 जिलों की 121 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार का शोर पूरी तरह से थम जाएगा. यानी अब प्रत्याशियों को चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक लाउडस्पीकर समेत कई चीजों को बंद करना पड़ेगा. अब केवल घर-घर जाकर मिलने की अनुमति रहेगी.

प्रथम चरण की वोटिंग में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को 1314 प्रत्याशियों के भाग्य को 3,75,13,302 मतदाता ईवीएम में बंद करेंगे. चुनाव आयोग ने बूथों से शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई वीआईएस पर्ची, मोबाइल जमा सुविधा, इसीआईनेट एप की लोकप्रियता और मतदान रिपोर्टिंग को लेकर निर्देश दिया है.

प्रथम चरण में इन दिग्गजों की सीटों पर होगा मतदान

6 नवंबर को जिन विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहां से कई कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं. जिसमें दोनों उप-मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम शामिल है। इसके अलावा 15 मंत्रियों (विजय कुमार चौधरी, मदन सहनी, नीतीन नवीन, श्रवण कुमार, मंगल पाडेय, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, डा. सुनील कुमार, रत्नेशसादा, केदार प्रसाद गुप्ता, जिवेश कुमार, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू) की किस्मत का फैसला भी पहले चरण में ही तय होगा. वहीं अनंत सिह, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, हरिनारायण सिंह, अमरेन्द्र पांडेय, राम कृपाल यादव, श्रेयसी सिंह और उमेश कुशवाहा समेत कई दिग्गजों की भी सीटों पर मतदान होना है.

प्रथम चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण में बिहार की जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उसमें गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, सोनबर्षा, महिषी, कुशेश्वर अस्थान, दरभंगा, हायाघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, मुजफ्फरपुर,कांटी, बरुराज, पारू, गोपालगंज, कुचायकोट भोरे, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौंधा,बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, दरौली, रघुनाथपुर, एकमा, मांझी, बनियापुर, छपरा, गरखा, अमनौर, तरैया, मढ़ौरा, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, राजा पाकड़, राघोपुर, महनार, वैशाली, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, मटिहानी साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, नालन्दा, हरनौत, मोकामा, बांकीपुर, कुम्हरार, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, बिक्रम, सन्देश, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बड़हरा, आरा, ब्रह्मपुर,बक्सर, डुमरांव और राजपुर शामिल हैं, जहां आज शाम से प्रचार का शोर थम जाएगा.

ये भी पढ़ेंः घुसपैठियों को लेकर अमित शाह ने बताया ‘3D प्लान’, बोले- ये देश धर्मशाला नहीं

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं, जिसमें 2 चरणों में मतदान कराया जा रहा है. प्रथम चरण में 121 सीट के लिए 6 नवंबर को तो वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी. मतगणना 14 नवंबर को होगी. विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें