Bihar Election: सीएम मोहन यादव आज मनेर में करेंगे रोड शो, मधेपुरा में भी भरेंगे चुनावी हुंकार

Bihar Election: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. सीएम पटना, पश्चिम चंपारण, सहरसा में प्रचार कर चुके हैं. हार चुनाव से पहले सीएम दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.
Chief Minister Mohan Yadav (File Photo)

मुख्यमंत्री मोहन यादव(File Photo)

MP News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सीएम मोहन यादव मंगलवार को तीन चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पटना के बांकीपुर में चौपाल सभा में शामिल होंगे. इसके अलावा पटना के मनेर में रोड शो करेंगे और मधेपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये है सीएम का पूरा चुनावी कार्यक्रम

सीएम मोहन यादव दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पटना एयरपोर्ट के लिए 10 बजे रवाना करेंगे. सुबह 11.30 बजे पटना से बांकीपुर जाएंगे. यहां अलग-अलग चौपाल सभा में शामिल होंगे. इन चौपाल सभा में सहदेव महतो मार्ग, राजपुर पुल बुद्धा मार्ग, गोलघर चौराहा, चांदमारी रोड शामिल हैं. इसके बाद दोपहर 12.50 बजे पटना के मनेर जाएंगे, जहां रोड शो करेंगे.

इसके बाद सीएम दोपहर 2.30 बजे मधेपुरा के लिए रवाना होंगे. यहां बिहारी उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4.15 बजे मधेपुरा से पटना एयरपोर्ट की ओर उड़ान भरेंगे. पटना हवाई अड्डे से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

बिहार में छाए सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. सीएम पटना, पश्चिम चंपारण, सहरसा में प्रचार कर चुके हैं. हार चुनाव से पहले सीएम दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बालाघाट में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घने जंगल की ओर भागे नक्सली, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

इन चुनावों में बीजेपी को सीएम के प्रचार से काफी मदद मिली थी. अब बिहार में अपनी दमदार छवि का असर दिखा रहे हैं. सीएम, यादव समाज से आते हैं और ओबीसी भी हैं. बिहार में करीब 14 फीसदी यादव है. बीजेपी चाहेगी कि सीएम के प्रचार से यादव वोट बैंक उसकी झोली में आकर गिरे. इससे पहले सीएम गया, पटना समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा कर चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें