मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बिहार में चुनावी दौरे पर, मधुबनी और गया में करेंगे जनसभाएं

MP News: सीएम माेहन यादव मधुबनी जिले की बिस्फी और गया जिले की वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
CM Mohan Yadav's Bihar visit

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बिहार दौरा

MP News: बिहार में आज पहले चरण का मतदान होने जा रहा है. इसी चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 नवंबर, गुरुवार को बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे. सीएम माेहन यादव मधुबनी जिले की बिस्फी और गया जिले की वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बिहार दौरे पर सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री सुबह 10.40 बजे भोपाल से दरभंगा (बिहार) के लिए रवाना होंगे. वहां से सीएम यादव दोपहर 12.25 बजे दरभंगा से उच्च विद्यालय रहिका खेल मैदान, बिस्फी (विधानसभा बिस्फी), जिला मधुबनी पहुंचेंगे, जहां पहली जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद दोपहर 2.45 बजे मुख्यमंत्री माेहन यादव बिस्फी से तरवा खेल मैदान, वजीरगंज (विधानसभा वजीरगंज), जिला गया पहुंचेंगे जहां वे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार में चुनावी कार्यक्रमों के पश्चात मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे भोपाल लौट आएंगे.

ये भी पढे़ं- बिहार में वोटिंग से पहले ही एक सीट ‘हार’ गए प्रशांत किशोर, मुंगेर प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में हुए शामिल

बिहार में स्‍टार प्रचारक हैं सीएम मोहन यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रभाव तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. स्टार प्रचारक के रूप में उनका नाम सूची में शामिल है और वे अब तक पटना, पश्चिम चंपारण और सहरसा जैसे कई जिलों में प्रचार कर चुके हैं. इससे पहले भी वे दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार अभियानाें को संभाल चुके हैं, जहां उनकी सक्रियता से पार्टी को लाभ मिला था.

बिहार में अब सीएम यादव अपनी पहचान और प्रभाव दोनों का असर दिखा रहे हैं. यादव समाज से आने वाले मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो बिहार की लगभग 14 प्रतिशत आबादी है. बीजेपी को उम्मीद है कि उनके प्रचार से यादव मतदाता बड़ी संख्या में पार्टी के पक्ष में जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री अब तक गया, पटना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर चुके हैं और वहां उनकी सभाओं में उत्साह भी देखा जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें