होडल के एक घर में 66 फर्जी वोट होने का राहुल गांधी ने किया था दावा, जानिए क्या है सच्चाई
राहुल गांधी के वोट चोरी दावे की सच्चाई.
Rahul Gandhi Allegations fact Check: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेसवार्ता आयोजित की. जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव में के दौरान पलवल जिले के होडल में एक घर में 66 मतदाता और दूसरे में 501 मतदाता शामिल होने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने एक ब्राज़ीलियाई महिला की फोटो दिखाते हुए कहा कि इस तस्वीर का उपयोग 10 मतदान केंद्रों पर 22 बार वोट डालने के लिए किया गया. राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद पड़ताल की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. जानिए राहुल के दावे की क्या है सच्चाई?
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने जिन महिलाओं की फोटो दिखाते हुए कई बार मतदान करने का दावा किया, उनसे बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि हमनें बिना किसी घटना के मतदान किया था. इतना ही नहीं उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं थी, कि बुधवार को राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया था.
एक ही प्लॉट पर बने हैं कई घर
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक होडल में राहुल गांधी द्वारा बताए गए दोनों पते पर काफी बड़े संख्या में प्लॉट हैं, जहां पर कई घर बने हैं और परिवार रहते हैं. जब मौके पर जाकर उनसे बातचीत की गई तो कई लोगों ने बताया कि राई में विधानसभा चुनाव में मतदान किया था.
सभी मतदाता परिवार के सदस्य
राहुल गांधी का आरोप था कि होडल विधानसभा में भाजपा जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर में 66 मतदाता पंजीकृत मिले, और एक ऐसे घर में 501 मतदाता पंजीकृत मिले. जबकि ऐसा नहीं था. जब होडल के गुधराना गांव में मकान संख्या 150 का दौरा किया गया तो पता चला कि जिन मतदाताओं का जिक्र राहुल गांधी ने किया था, वो सब भाजपा नेता के परिवार के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के आरोपों के बाद ब्राजील की मॉडल का रिएक्शन, जानिए वीडियो मैसेज में क्या कहा
80 साल से इस जमीन पर रहता है गुधराना परिवार
भाजपा नेता उमेश गुधराना के चाचा राजपाल ने बताया कि मेरे पिता अपने तीन भाइयों के साथ लगभग 80 साल से यहां रहते हैं. हमारे पास 10 एकड़ जमीन थी, जिसमें से हम पांच एकड़ पर रहते थे और बाकी पर खेती करते थे. यह सबसे पुराना पक्का घर है, जो 1986 में बना था. मकान संख्या 150. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे परिवार बढ़ता गया, पांच एकड़ जमीन पर बढ़ते सदस्यों के लिए अलग-अलग घर बनाए गए. लेकिन मकान संख्या एक ही रखी.
एक ही जमीन नंबर पर 200 घर
इसके अलावा मकान संख्या 265 का भी दौरा किया, जहां राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि 501 मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें बुजुर्ग ने बताया कि हमारे परिवार में 8 सदस्य हैं. परदादा के पास गांव में कुल 25-30 एकड़ जमीन थी, जिसे परिवार ने टुकड़ों में बांटकर धीरे-धीरे बेच दिया. इस जमीन पर कुल 200 घर और तीन निजी स्कूल बन गए हैं. सभी मतदाताओं के पंजीकृति आवास क्रमांक 265 हैं.