UP News: मैरिज हॉल में हो रही थी शादी, घर पर ताला तोड़कर चोर उड़ा ले गए 21 लाख के गहने, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
शादी की तैयारियों के बीच 21 लाख रुपए के गहने ले उड़े चोर
UP News: यूपी के बिजनौर में एक परिवार की खुशियां उस दौरान मातम में बदल गईं, जब उसकी शादी में घर पर चोरी हो गई. इधर परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, उधर चोर घर पर रखा सारा गहना ले उड़े. परिजनों के बताए अनुसार 15 तोला सोना और 75000 रुपए नगद चोरी हो गए, जिसमें सोने की बाजारू कीमत लगभग 21 लाख रुपए है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें, नगीना निवासी दिलशाद अहमद की बेटी की शादी 4 नवंबर को थी. इस दौरान सभी परिवार के लोग और रिश्तेदार बारात की तैयारियों के लिए बैंकट हॉल में ही मौजूद थे. वेंकट हॉल में ही बारात आना था. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. बारात आई उसका स्वागत हुआ, सबकुछ अच्छा चल रहा था. इसी बीच जब विदाई का समय आया तो दिलशाद ने अपने भतीजे को घर भेजकर गहना मंगाया. जब भतीजा घर पहुंचा तो देखकर हैरान रह गया क्योंकि घर पर लगा दरवाजे पर ताला टूटा पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी जैसे ही उसने अपने चाचा दिलशाद को दी तो मानों उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
ये भी पढ़ेंः 6’क’ से पीएम मोदी ने RJD-कांग्रेस की बताई पहचान, अररिया में बोले- जंगलराज के 15 सालों का रिपोर्ट कॉर्ड ‘जीरो’
21 लाख कीमत के गहने चोरी
इसके बाद भतीजे ने घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो आलमारी और सभी ऐसी चीजें टूटी पड़ी थीं. जिसमें कीमती चीजें रखी जा रही थीं. पूरे घर की तलाशी लेने पर पता चला कि दहेज में देने वाला गहना और नगदी गायब है. जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस जांच में जुटी
जब इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को लगी तो कोहराम मच गया. शादी की खुशियां गम में बदल गई. महिलाओं के आंख पर आंसू आ गए. फिर क्या बारात को बिना दहेज के लिए विदा करनी पड़ी. विदाई के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरों को चेक कर चोरों का पता लगाने में जुट गई है. फिलहाल अभी तक चोरों की जानकारी नहीं लग पाई है. परिजनों का कहना है कि लगातार क्षेत्र में चोरियां बढ़ रही हैं और पुलिस गश्त नहीं करती है. इसलिए चोरी की घटनाएं और बढ़ रही हैं.