MP में कैसे पूरा होगा SIR? BLO ऐप पर नहीं मैच हो रहा चाचा या ताऊ का नाम, पिता-दादा का रिलेशन भी रिजेक्ट

MP News: मध्य प्रदेश में SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस काम के लिए BLO ऐप में तकनीकी समस्या आ रही है. इस ऐप में चाचा और ताऊ के नाम मैच नहीं हो रहे हैं.
West Bengal SIR

मतदाता सूची (फाइल इमेज)

MP SIR News: मध्य प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है. इस काम के लिए BLO ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इस ऐप में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं. अगर किसी मतदाता का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसका ब्लड रिलेशन ऐप में जोड़ना जरूरी है. लेकिन ऐप पर सिर्फ पिता और दादा का नाम जोड़ने की सुविधा है. वहीं, 40 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का पिता और दादा का रिलेशन रिजेक्ट हो रहा है, जबकि चाचा या ताऊ का नाम अमान्य बता रहा है.

ऑफलाइन भरे जा रहे फॉर्म

BLO ऐप में आ रही ऐसी तकनीकी समस्या के कारण अब ऑफलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. वहीं, इन सभी डिटेल को ऑनलाइन करना है लेकिन ऐप पर तकनीकी ससम्या के कारण ऑनलाइन एंट्री नहीं हो पा रही है. वहीं, भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक और SIR प्रभारी शुभ्रा सक्सेना ने इसे लेकर कहा कि ऐप की खामियों को जल्द सुधरवाया जाएगा.

ऐप पर इस तरह की समस्याएं

  • BLO ऐप में 40 साल की उम्र से ज्यादा आयु मतदाताओं के पिता और दादा का नाम स्वीकार नहीं हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ऐसी डिटेल एंटर करने पर सिस्टम में ‘डेटा मिसमैच’ एरर शो हो रहा है, बकि दस्तावेज सही होते हैं. इस एरर की वजह से वेरिफिकेशन प्रक्रिया मे घंटों तक समय लग रहा है.
  • जानकारी के मुताबिक जब BLO घर-घर जाकर गणना पत्रक (एन्युमेरेशन फॉर्म) भरवा रहे हैं तो वह फॉर्म को ऐप में अपलोड नहीं कर पा रहे हैं. जब डेटा अपलोड करने की कोशिश की जाती है तो ‘रिलेशन लिंकिंग एरर’ नजर आता है.
  • यह भी सामने आया है कि ऐप में 2003 की वोटर लिस्ट का लिंक खोलने पर बार-बार एरर आ रहा है. कई बार साइट खुल भी जाती है, लेकिन डेटा फेच नहीं हो पाता है.
  • महिला वोटर के लिए यदि पत्नी का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में नहीं है, तो सिस्टम उसे पति से नहीं बल्कि उसके पिता के नाम से लिंक करने का विकल्प देता है. इससे कई महिलाएं परेशान हैं. उन्हें यह तक नहीं पता चल पा रहा कि उनके पिता का नाम पुराने रिकॉर्ड में किस फॉर्मेट में दर्ज था.

ये भी पढ़ें- MP Weather News: एमपी में लुढ़कने लगा पारा, राजगढ़ रहा प्रदेश में सबसे ठंडा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ज़रूर पढ़ें