Vande Bharat: खजुराहो से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में तय करेगी सफर, जानें शेड्यूल और रूट

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को चौथी वंदे भारत की सौगात देते हुए बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Vande Bharat Train

बनारस से खजुराहो के बीच चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन

MP News: मध्य प्रदेश को वंदे भारत की एक और सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली वंदे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नई ट्रेन सेवा दोनों शहरों के बीच यात्रा को तेज और आरामदायक बनाएगी. 442 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 8 घंटे में तय किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों की समय की बचत होगी. वहीं इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा.

बनारस से खजुराहो के लिए नई वंदे भारत की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को वंदे भारत की सौगात देते हुए, बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. .

ट्रेन की शेड्यूल और रूट

बता दें कि वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्स्प्रेस में कुल आठ कोच लगाए गए हैं. यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन वाराणसी रेलवे स्टेशन से सुबह 5.30 बजे खजुराहो के लिए रवाना होगी. वहीं बनारस रेलवे स्टेशन से होते हुए विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए ये ट्रेन दोपहर 1:15 बजे खजुराहो रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन को सुविधायुक्त ट्रेनों में से एक माना जाता है. इस ट्रेन में सात चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव कोच लगाए गए हैं. वहीं इसमें 594 यात्रियों को बैठने की आरामदायक सुविधा है.

‘चित्रकूट के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा’

ऑल इंडिया टूरिस्ट गाइड फेडरेशन के नेशनल कोऑर्डिनेटर अजय सिंह ने कहा कि इस नई ट्रेन के चलने के बाद खजुराहो के पर्यटन को नया जीवन मिलेगा. वहीं चित्रकूट के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा वाराणसी के टूरिज़्म को भी इससे लाभ होगा. आगे उन्होंने बताया कि अभी वाराणसी-दिल्ली-खजुराहो के बीच सिर्फ एक ही फ्लाइट है और वो भी अक्टूबर से ही शुरू हुआ है. इसलिए इस ट्रेन की जरूरत तो थी.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने देश को दी 4 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, बनारस से दिखाई हरी झंडी; जानिए क्या होगा रूट

क्रीमी लेयर टूरिस्ट को फायदा

नई वंदे भारत की सौगात मिलने के बाद पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाले शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से वाराणसी को दिल्ली-जयपुर-आगरा के गोल्डन ट्रायंगल के क्रीमी लेयर टूरिस्ट और अमेरिकी और यूरोपियन टूरिस्ट मिलने जा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि वाराणसी के पर्यटन में क्रिमी लेयर टूरिस्ट करीब 50 प्रतिशत बढ़ेंगे. दिल्ली-खजुराहो-वाराणसी के बीच अभी तक सिर्फ एक ही फ्लाइट उड़ान भर रही है. कार या बाइक से पर्यटक लंबी-दूरी यात्रा करने के लिए परहेज करते हैं. इसलिए क्रीमी लेयर टूरिस्ट के लिए ये एक अच्छा विकल्प है.

ज़रूर पढ़ें