‘जो आज तक असंभव था, किसानों के लिए वो पूरा हुआ…’, CM मोहन यादव ने बताई सरकार की 2 साल की बड़ी उपलब्धियां

CM Mohan Yadav Exclusive Interview: CM डॉ. मोहन यादव ने विस्तार न्यूज से खास बातचीत के दौरान प्रदेश में सरकार के 2 साल पूरे होने पर बड़ी उपलब्धियां बताईं. इसके अलावा कैबिनेट विस्तार के सवाल पर भी जवाब दिया.
cm_mohan_yadav_exclusive

CM मोहन यादव का इंटरव्यू

CM Dr. Mohan Yadav Exclusive Interview: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार को 2 साल का समय हो गया है. इस मौके पर विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत से खास बातचीत के दौरान CM डॉ. मोहन यादव ने इन दो सालों की बड़ी उपलब्धियां गिनाईं. इसके अलावा बिहार चुनाव और प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के सवाल पर भी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में जो असंभव लग रहा था किसानों के लिए वो पूरा किया है.

बिहार चुनाव में CM मोहन यादव का धुआंधार प्रचार

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग है. इस चुनाव में CM मोहन यादव भी धुआंधार प्रचार करने के लिए लगातार बिहार दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में बिहार में NDA की जीत को लेकर CM मोहन यादव ने कहा- ‘NDA की बहार, फिर नीतीर कुमार की सरकार. चारों तरफ वातावरण बना हुआ है. PM मोदी के नेतृत्व में जैसे दिल्ली में BJP की सरकार बनी वैसे ही बिहार में बनने जा रही है.’

CM मोहन यादव ने बताई सरकार की बड़ी उपलब्धियां

CM डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में सरकार के 2 साल पूरे के सवाल पर उपबल्धियां गिनाते हुए कहा- ‘जनता जानती है कि जो काम हमने करके दिखाया. प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है. भावांतर योजना के माध्यम से सोयाबीन के लिए 1300 रुपए देने का फैसला लिया है. यह आज तक के इतिहास में जो असंभव लग रहा था किसानों के लिए वो पूरा किया. किसानों को 10 घंटे बिजली देने के वादा किया था वो पूरा कर रहे हैं. सोलर से पूरा सिस्टम बदलकर किसानों को आत्मनिर्भर कर रहे हैं.’

कैबिनेट विस्तार पर क्या बोले CM मोहन यादव?

CM डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट विस्तार के सवाल पर कहा- ‘यह सब हाईकमान का काम है. वह इसे ऑबजर्व करते रहते हैं. अपने आप समय पर रिजल्ट आएगा.’

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: खुशखबरी! बढ़ गई लाडली बहना योजना की किस्त राशि, जानें इस बार खाते में आएंगे कितने पैसे

बता दें कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव समेत कुल 31 मंत्री हैं. इनमें दो उपमुख्यमंत्री, 19 मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. वहीं, 4 मंत्रियों की जगह अभी खाली है. ऐसे में लगातार प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं सामने आती रहती हैं.

राहुल गांधी के दौरे पर साधा निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर CM डॉ. मोहन यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का रिजल्ट बता रहा है कि वह (राहुल गांधी) फुर्सत में हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर जारी है. इस शिविर में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी 8 नवंबर को मध्य प्रदेश आ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें