उज्जैन से मुंबई का सफर 10 घंटे में होगा पूरा, सिंहस्थ 2028 से पहले तैयार होगा MP का पहला एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड हाइवे
सांकेतिक तस्वीर
Ujjain Jaora Greenfield Expressway: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से देश की राजधानी दिल्ली और इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई के बीच सफर आसान और आरामदायक होने वाला है. सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन और रतलाम के जावरा के बीच मध्य प्रदेश का पहला एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीन फील्ड हाइवे तैयार होने वाला है. इससे देश के दो बड़े शहरों के सफर और सरल हो जाएगा.
मध्य प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी
उज्जैन से जावरा के बीच ये परियोजना पिछले एक वर्ष से अटकी हुई थी. अब मध्य प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है. इसके लिए 2418.47 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है. ये हाइवे 98.650 किमी है. यह लक्ष्य रखा गया है कि इस प्रोजेक्ट को सिंहस्थ 2028 से पहले सड़क यात्रियों के लिए खोल दिया.
समय में 40 फीसदी की बचत होगी
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद उज्जैन, रतलाम और मंदसौर के बीच यात्रा समय करीब 40 फीसदी तक घट जाएगा. उज्जैन से मुंबई और दिल्ली की दूरी भी मात्र 10 घंटे में पूरी हो सकेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए 8 फ्लाइओवर, 9 बड़े पुल, 26 छोटे पुल और 3 ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. इनके अलावा 7 गांव सीधे इस हाइवे से जुड़ जाएंगे, इससे लोकल ट्रैफिक और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: खजुराहो से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में तय करेगी सफर, जानें शेड्यूल और रूट
रिव्यू में पाया गया है कि उज्जैन-जावरा रूट पर ट्रैफिक लोड बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसी वजह से सरकार ने इसे टॉप प्रायोरिटी में रख लिया है. इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि हर हाल में मई 2028 तक हाइवे का काम पूरा हो जाए.