Rewa News: रीवा में स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत, 2 घायल
रीवा में भीषण सड़क हादसा
Rewa News: रीवा जिले में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. गढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने सड़क पार कर रहे लोगों को बेरहमी से कुचल दिया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
आक्रोशित ग्रामीणें ने किया चक्काजाम
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने रीवा-प्रयागराज मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. लोगों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जिला कलेक्टर ने लिया घायलों का हाल-चाल
जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल घायल लोगों का हाल-चाल जानने शहर के संजय गांधी अस्पताल पहुंची है, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आरोपी स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- MP News: दमोह में 100 रुपये के लिए दादी की हत्या कर दी, शराब के लिए पैसे ना मिलने पर नाती ने कुल्हाड़ी से किया वार