Rewa To Dehli Flight: रीवा से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
अलायंस एयर (फाइल फोटो)
Rewa To Dehli Flight: विंध्य अब हवाई मार्ग से सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है. लंबे समय से क्षेत्र में इसकी मांग की जा रही थी, अब ये इंतजार खत्म हो गया है. सोमवार 72 सीटर विमान ने रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल के लिए उड़ान भरी. इससे रीवा और आसपास के लोगों में खुशी की लहर है. अब दिल्ली मात्र 2 घंटे 15 मिनट में पहुंच सकेंगे.
सीएम मोहन यादव ने रीवा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए अलाएंस एयर के 72 सीटर विमान को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने बधाई दी. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रीवा हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, सीधी सांसद राजेश मिश्रा, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी शामिल हुईं.
हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट
रीवा-दिल्ली फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन चलेगी. अलाइंस द्वारा संचालित फ्लाइट रीवा एयरपोर्ट से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शाम 5.25 बजे रवाना होगी और रात 8 बजे रीवा पहुंचेगी. फिर यही फ्लाइट रात 8.25 बजे रीवा एयरपोर्ट से रवाना होगी और रात 10.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
रीवा-दिल्ली का किराया 3734 रुपये
रीवा से दिल्ली के लिए किराया 3734 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सेंकड क्लास के लिए 13184 रुपये और फर्स्ट क्लास के लिए 19484 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. वहीं, दिल्ली से रीवा के लिए थर्ड क्लास का किराया 3680 रुपये, सेकंड क्लास के लिए 13130 रुपये और फर्स्ट क्लास के लिए किराया 19430 रुपये तय किया गया है.

पीएम मोदी ने दिया संदेश
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश पत्र जारी किया. इसके माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि रीवा विमानतल से दिल्ली के लिए पहली वाणिज्यिक हवाई सेवा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव के लिए प्रसिद्ध रीवा अब हवाई संपर्क से नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है. रीवा क्षेत्र के साथ यह पूर मध्य प्रदेश के लिए अत्यंत उत्साह और गर्व का क्षण है. ये नई उड़ान सेवा संपूर्ण विंध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के एक नए युग का शुभारंभ करेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: 5000 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को विरोध करना पड़ा भारी, गई नौकरी! जानें पूरा मामला