Pooja Jat Success Story: समाज की बंदिश, गरीबी और कर्ज… नीमच की बेटी पूजा जाट ने DSP बन पेश की मिसाल
पूजा जाट बनीं DSP
MPPSC 2023 Results 7th Rank Pooja Jat: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2023 राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में नीमच जिले के छोटे से गांव हरवार की बेटी पूजा जाट ने 7वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश में मिसाल पेश की है. पूजा DSP बनने जा रही हैं. यह सिर्फ उनकी जीत नहीं बल्कि गरीबी, सामाजिक कुरीतियों और लगातार असफलताओं पर ऐतिहासिक जीत है. पढ़िए पूजा जाट की सक्सेस स्टोरी-
भाई ने छोड़ी पढ़ाई
नीमच जिले के हरवार गांव की बेटी पूजा जाट की सफलता की राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी. पूजा जन्म बेहद गरीब किसान परिवार हुआ. उनके पिता कभी नशे की लत में थे. घर की हालत ऐसी थी कि दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से जुटती थी. मां संतोष बाई बच्चों को लेकर राजस्थान मायके चली गई थीं. वहीं से पूजा की शुरुआती पढ़ाई हुई. बाद में मां बच्चों को लेकर हरवार गांव वापस लौटीं. परिवार की पूरी जिम्मेदारी बड़े भाई आनंद जाट ने उठाई. उन्होंने अपनी खुद की पढ़ाई छोड़कर दिन-रात खेतों में मेहनत की. कुछ बीघा जमीन से होने वाली आय में से हर साल 1 से 1.5 लाख रुपए वह पूजा की कोचिंग, किताबें और इंदौर में रहने का खर्च निकालते थे. यहां तक की कई बार तो कर्ज भी लिया.
गांव वालों ने मारे ताने
पूजा जाट जिस समाज से आती हैं उस समाज में आज भी लड़कियों को इतना पढ़ाना सही नहीं माना जाता. पूजा की पढ़ाई को लेकर गांव वाले परिवार को ताने मारते थे कि लड़की को इतना पढ़ाओगे तो शादी कौन करेगा? इस पर हमेशा पूजा के भाई आनंद जवाब देते थे कि उनकी बहन अफसर बनेगी.
5वें अटेम्पट में पास की परीक्षा
पूजा जाट ने अपने 5वें प्रयास में इस परीक्षा को पास किया. वह 8 साल से इंदौर में पढ़ाई कर रही थी. चार बार प्रीलिम्स और मेंस तक पहुंचीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने हार नहीं मानी. पांचवें प्रयास में आखिरकार उन्होंने MPPSC क्रैक कर लिया और 7वीं रैंक के साथ DSP बन गईं.