सफेद कोट, काले कारनामे! दिल्ली धमाके से क्या है इन डॉक्टर्स का कनेक्शन?

Delhi Blast Doctors: कार ब्लास्ट में 5 डॉक्टर्स का कनेक्शन सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस 3 डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Delhi blast case linked to four doctors from Haryana hospital

दिल्ली धमाका (फोटो- विस्तार न्यूज)

Delhi Blast Investigation: दिल्ली में सोमवार को हुए हादसे ने पूरे देश को दहला दिया. इसमें 12 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को जांच में कई अहम सुराग मिले है. इस हमले में डॉक्टर्स कनेक्शन सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जिस कार में ब्लास्ट हुआ उसे भी एक डॉक्टर ही चला रहा था. अब तक 3 डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया है. वहीं लखनऊ में भी एक डॉक्टर के घर पर छापेमारी हुई है.

पकड़े गए सारे डॉक्टर न खुद हथियार और जहरीले केमिकल तैयार कर रहे थे. बल्कि ये आतंकी संगठनों के भी संपर्क में रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी कई सवाल खड़े करती है कि कैसे आतंक अब देश के प्रतिष्ठित शिक्षित वर्ग में भी अपने जड़ें जमा रहा है. यानी शिक्षा की आड़ में काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है. यह काफी चिंता का विषय है.

अनंतनाग से हुई थी पहली गिरफ्तारी

धमाके से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग से एक डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था. आदिल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर था. जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो हैरान रह गई. क्योंकि उसके लॉकर से AK-47 राइफल मिली. इसके अलावा उसके संबंध जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से भी सामने आए. जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर उसके सहयोगियों का भी पता लगाने में जुट गई. इस दौरान 7 नवंबर को फरीदाबाद में पुलिस ने छापेमारी कर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद की जांच की तो उसकी कार से कैरोम कॉक नाम की एक असाल्ट राइफल मिली.

ये भी पढेंः फरीदाबाद में एक्शन से दशहत में था डॉक्टर उमर, पकड़े जाने के डर से बनाया ब्लास्ट का प्लान! जैश से जुड़ रहे तार

धमाके के दिन ही पकड़ी गई थी 2900 किग्रा विस्फोटक सामग्री

दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 10 नवंबर को बड़ी कामयाबी लगी. जब फरीदाबाद से डॉ. मुझमिल शकील को गिरफ्तार किया गया. शकील भी अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाता था. पुलिस को उसके एक ठिकाने से 360 किग्रा. अमोनियम नाइट्रेट मिला. वहीं जब दूसरे ठिकाने पर छापेमारी की गई तो सब हैरान रह गए. यहां से भी 2563 किलोग्राम विस्फोटक मिला. जांच में शकील का संबंध जैश संगठन से भी सामने आया है. शकील की जानकारी अनंतनाग से पकड़े गए अदील अहमद राठर से मिली थी.

कार में सवार था डॉक्टर उमर- सूत्र

जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उस कार का मालिक भी डॉ. निकला. डॉक्टर उमर के नाम पर कार रजिस्टर्ड थी. माना जा रहा है कि कार ब्लास्ट में जिसकी मौत हुई, वह उमर ही है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. शव का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है. कुल मिलाकर कार ब्लास्ट में इन सभी डॉक्टर्स का कनेक्शन सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस और कई स्पेशल सेल उनसे पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हैं.

घर पर ताला लगा भागा डॉ. परवेज अंसारी

पुलिस ने ब्लास्ट मामले को लेकर लखनऊ में एक और डॉक्टर परवेज अंसारी के मकान पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार जब उसके पर पुलिस पहुंची तो, ताला लगा हुआ मिला. घर से सभी लोग फरार हो चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें