इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला, धमाके में 12 की मौत, कार में आया था हमलावर
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर का सहयोगी गिरफ्तार
Islamabad Blast News: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार की दोपहर जोरदार बम धमाका हुआ. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. यह धमाका कोर्ट परिसर के बाहर हुआ. जिसमें हमलावर ने खुद को भी उड़ा लिया. यह घटना कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है.
जानकारी के अनुसार, इस्लामाबाद के सेक्टर G-11 स्थित न्यायिक परिसर के बाहर करीब सवा 12 बजे जोरदार धमाका हुआ. धमाका कार में हुआ तो प्रथम दृष्टया लोगों को लगा कि सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ लेकिन जांच में पता चला कि यह बम धमाका है, जिसमें आत्मघाती हमलावर ने खुद को भी उड़ा लिया.
6 किमी तक सुनाई दी धमाके की आवाज
धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 6 किमी. तक सुनाई दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर घेराबंदी किया ताकि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकें. हालांकि अभी तक इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः सफेद कोट, काले कारनामे! दिल्ली धमाके से क्या है इन डॉक्टर्स का कनेक्शन?
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
अधिकारियों के अनुसार, न्यायिक परिसर के मुख्य गेट के पास खड़े एक वाहन में अचानक विस्फोट हुआ. जब मौके पर जाकर देखा तो लोगों के शव सड़कों पर चिथड़े उड़ गए. यह दृश्य काफी भयावह रहा. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है, जो जांच करने में जुटी है.
बढ़ाई गई सुरक्षा
हादसे के बाद से कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताकि अब किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके. हालांकि इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार ने अभी तक आतंकी हमले की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल, जाच की जा रही है.