Ujjain: नागा साधु बनकर हाईवे पर कार ड्राइवर को लूटने वाला गिरफ्तार, 7 बदमाश पकड़े गए

मंसूर पटेल नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार से इंदौर जा रहा था. जैसे ही वह नीमनवासा मोड़ पहुंचा, तो चार लोग साधु के वेश में कार के सामने आ गए. गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने कार को घेर लिया और धमकाने लगे.
Accused arrested for robbing by posing as Naga Sadhu.

नागा साधु बनकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार.

Ujjain News: उज्जैन में पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो नागा साधु का वेश धारण कर कार चालकों को रोककर लूट करता था. गिरोह के सातों सदस्य को पुलिस ने आधे घंटे के अंदर पालखंदा इलाके में घेराबंदी कर पकड़ लिया. उनके पास से दो सोने की अंगूठियां, पांच हजार रुपये और कार जब्त की गई हैं.

शाजापुर और उज्जैन में दिया था वारदातों को अंजाम

मंसूर पटेल नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार से इंदौर जा रहा था. जैसे ही वह नीमनवासा मोड़ पहुंचा, तो चार लोग साधु के वेश में कार के सामने आ गए. गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने कार को घेर लिया और धमकाने लगे. कहा किपैसे और जेवर दे दो, नहीं तो भस्म कर देंगे. फिर मारपीट करते हुए उन्होंने दो सोने की अंगूठियां और 5 हजार रुपये छीन लिए और दिल्ली नंबर की कार (DL 2 CAX) से फरार हो गए.

पुलिस ने की तेज कार्रवाई

सूचना मिलते ही नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए पालखंदा गांव में घेराबंदी की और सिर्फ 30 मिनट में ही सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलते ही नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए पालखंदा गांव में घेराबंदी की और सिर्फ 30 मिनट में ही सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया

  1. अलीनाथ (20) – हरियाणा
  2. मगन (19) – नजफगढ़, दिल्ली
  3. अरुणनाथ (25) – सोनीपत, हरियाणा
  4. राजेश (41) – साउथ वेस्ट दिल्ली
  5. रूमालनाथ (60) – बसंतकुंज, दिल्ली
  6. बिरजूनाथ (45) – मुखर्जी नगर, दिल्ली
  7. राकेश कुमार (45) – साहिबाबाद

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह शाजापुर के लालघाटी, घट्टिया के जैथल और देवास रोड पर भी लूट की वारदातें कर चुका है. साथ ही दिल्ली और हरियाणा में भी अपराधों में लिप्त रहा है. दो बदमाशों के खिलाफ पहले से ही मोती नगर (दिल्ली) और करनाल (हरियाणा) में केस दर्ज हैं.

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जो साधु का वेश धारण कर श्रद्धा और विश्वास का दुरुपयोग कर रहे थे. सभी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Indore News: नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी, भरना पड़ गया जुर्माना

ज़रूर पढ़ें