Govinda Health Update: गोविंदा को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घर से अचानक बेहोश हुए थे एक्टर
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (फाइल फोटो)
Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की मंगलवार रात अचानक से तबीयत खराब हो गई. घर पर ही वे बेहोश हो गए, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने दी है.
ललित बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात वे अचानक से घर पर ही बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दवा दी गई. लेकिन उनकी हालत को देखते हुए देर रात करीब 1 बजे क्रिटीकेयर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका विशेष डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. कई मेडिकल टेस्ट कराए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
होश में हैं एक्टर गोविंदा: मैनेजर शशि सिन्हा
गोविंद के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, “वह वर्तमान में निगरानी में हैं और होश में हैं. डॉक्टरों द्वारा दोपहर 12 बजे के आसपास उनकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. उनके मेडिकल परीक्षण अभी भी जारी हैं.”
ये भी पढ़ेंः अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद, घर पर ही चलेगा इलाज, जानें अभी कैसी है तबीयत
फैंस हुए चिंतित
गोविंदा की सेहत ने फैंस को चिंता में डाल दिया. अस्पताल में भर्ती गोविंदा का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है. वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं, जल्द ही उनके स्वास्थ्य का हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा. हाल ही में एक्टर धर्मेंद भी तबीयत खराब होने पर बीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुई थे, उनको देखने के लिए गोविंदा भी पहुंचे थे. इस दौरान वे काफी स्वस्थ्य नजर आए लेकिन उनकी अचानक से तबीयत खराब होना सबको चिंतित कर दिया.
1 साल पहले गोविंदा को लगी थी गोली
इससे पहले भी पिछले साल उनको गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गई और गोली चल गई, जो उनके बाएं घुटने में लगी. अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके घुटने से गोली निकाली थी.