Indore News: राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में भाई विपिन के दर्ज नहीं हुए पूरे बयान, 26 नवंबर को फिर होगी पेशी

Indore News: विपिन ने अदालत को बताया कि राजा की गुमशुदगी उन्होंने ही 26 मई को दर्ज कराई थी और 30 जून को एफआईआर भी उन्होंने ही लिखवाई थी.
Brother Vipin's statement recorded in Raja Raghuvanshi murder case

राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में भाई विपिन के दर्ज हुए बयान

Indore News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मंगलवार को राजा के भाई विपिन रघुवंशी के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए. हालांकि समय की कमी के कारण बयान पूरे नहीं हो सके, जिसके चलते अदालत ने उन्हें दोबारा 26 नवंबर को बुलाया है. दोपहर करीब 3.20 बजे शुरू हुई कार्यवाही शाम 5.30 बजे तक चली. इस दौरान कोर्ट ने गुमशुदगी, एफआईआर, शादी और सगाई से जुड़े कई सवाल पूछे.

कोर्ट में दर्ज हुए विपिन रधुवंशी के बयान

विपिन ने अदालत को बताया कि राजा की गुमशुदगी उन्होंने ही 26 मई को दर्ज कराई थी और 30 जून को एफआईआर भी उन्होंने ही लिखवाई थी. उन्होंने कहा कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, जबकि उसी दिन सुबह दोनों की सगाई (रोका) की रस्म हुई थी. विपिन के अनुसार, यह विवाह परिवार और समाज की सहमति से दोनों की पसंद पर हुआ था.

विपिन ने बताया कि अदालत ने उनसे यह भी पूछा कि राजा यहां कब आया था और उसका मोबाइल कब बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि अदालत का समय समाप्त होने के कारण बयान अधूरे रह गए. जब बुधवार को उन्हें दोबारा बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी फ्लाइट पहले से बुक थी, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 26 नवंबर की तारीख दी और कहा कि वे अगले बार पर्याप्त समय लेकर आएं.

मामले में विपिन है पहले मुख्‍य गवाह

विपिन ने बताया कि वे इस मामले में पहले और मुख्य गवाह हैं, जिनके बयान फिलहाल दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें चार्जशीट की प्रति नहीं मिली है, जो बयान दर्ज होने के बाद दी जाएगी. चार्जशीट मिलने के बाद ही कई बातों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. फिलहाल वे बुधवार को शिलांग से गुवाहाटी, दिल्ली होते हुए इंदौर लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, सोनम-राज समेत 5 आरोपियों के नाम शामिल

सोनम ने रची थी राजा के मर्डर की साजिश

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी के साथ 11 मई को हुई थी, जिसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. हनीमून के दौरान सोनम ने अपने बाॅयफ्रेंड राजा कुशवाह के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्‍या की साजिश रची और उसकी हत्‍या कर दी. 2 जून को पुलिस को राजा की लाश मिली, जिसके बाद इस हत्या के पीछे की कहानी का खुलासा हुआ. मामले की जांच के बाद पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राजा कुशवाह समेत पांच आरोपियों को हिरासत में लिया

ज़रूर पढ़ें