MP News: शिवपुरी में चोरी का अजग-गजब मामला, कार से आया और अखबार चुरा ले गया, वीडियो वायरल

अधिवक्ता संजीव‌ बिलगैया अपने सहयोगी अधिवक्ता गजेन्द्र यादव के साथ मंगलवार सुबह अपने लॉ चैम्बर में किसी कानूनी मामले पर चर्चा कर रहे थे.
Shivpuri Paper Robbery

शिवपुरी में अखबार चोरी

MP News: शिवपुरी से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां महल रोड स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी में अधिवक्ता संजीव बिलगैया के लॉ चैम्बर से एक व्यक्ति द्वारा दैनिक समाचार पत्र चोरी करने की घटना सामने आई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

अखबार चोरी का अनोखा मामला

जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता संजीव‌ बिलगैया अपने सहयोगी अधिवक्ता गजेन्द्र यादव के साथ मंगलवार सुबह अपने लॉ चैम्बर में किसी कानूनी मामले पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान एक सफेद रंग की मारुति कार उनके चैंबर के बाहर आकर रुकी. कार से उतरे व्यक्ति ने रेलिंग के अंदर रखे अखबार को उठाने का प्रयास किया और फिर देखते ही देखते अखबार लेकर कार में बैठकर फरार हो गया.

अधिवक्ता ने बताया कि जब उन्होंने बाहर आकर उस व्यक्ति को रोका और पूछा, “आप अखबार चोरी करके क्यों ले जा रहे हैं?” तो वह बिना कुछ सुने कार स्टार्ट कर तेजी से निकल गया. अधिवक्ता ने आशंका जताई कि उक्त व्यक्ति द्वारा भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना या अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

कोतवाली शिवपुरी में शिकायत दर्ज

इस संबंध में अधिवक्ता ने कोतवाली शिवपुरी में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है, जिसमें आरोपी की हरकत साफ दिखाई दे रही है.

ज़रूर पढ़ें