MP News: भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची टीम, जल्द शुरू होगा कमर्शियल रन
भोपाल मेट्रो का अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है. CMRS (कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी) की टीम ने गुरुवार को मेट्रो का निरीक्षण किया. इस दौरान भोपाल मेट्रो कमिश्नर नीलाभ्र सेन गुप्ता भी मौजूद रहे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो टीम ओके रिपोर्ट देगी. इसके साथ ही भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा.
शुक्रवार को भी होगा निरीक्षण
भोपाल मेट्रो कमिश्नर नीलाभ्र सेन गुप्ता टीम के साथ ही आज डिपो के अंदर ही निरीक्षण करेंगे. जबकि शुक्रवार को वे ट्रैक और स्टेशनों का निरीक्षण देंगे. माना जा रहा है कि भोपाल मेट्रो के निरीक्षण का ये आखिरी कदम है. कमिश्नर के ओके रिपोर्ट देने के साथ ही भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा.
PM मोदी नवंबर में कर सकते हैं शुभारंभ
भोपाल मेट्रो का संचालन नवंबर में शुरू होने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ सकते हैं. नवंबर में पीएम मोदी भोपाल मेट्रो का शुभारंभ कर सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए टीम तेजी के साथ निरीक्षण करने में जुटी हुई है. मेट्रो कमिश्नर अपनी टीम के साथ लगातार कार्यों की जांच में जुटी हुए हैं.
अक्टूबर में मेट्रो संचालन का रखा था लक्ष्य
भोपाल मेट्रो के संचालन का लक्ष्य अक्टूबर में रखा गया था लेकिन कई काम अधूरे होने के कारण कमर्शियल रन शुरू नहीं हो सका. इसके पहले CMRS (कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी) टीम और कमिश्नर के दो दौरे हो चुके हैं. हालांकि इसके पहले जनक कुमार गर्ग कमिश्नर थे उन्होंने दो बार निरीक्षण किया था. लेकिन उनके रिटायर होने के बाद हाल ही में नीलाभ्र सेन गुप्ता ने भोपाल मेट्रो कमिश्नर का पद संभाला है. अब ये तीसरी बार CMRS का दौरा है. हालांकि मेट्रो का कमिर्शियल रन शुरू होने से पहले ये कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी टीम का आखिरी दौरा माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं: दिल्ली ब्लास्ट में जवाद सिद्दीकी का कनेक्शन ढूंढने एमपी के महू आएगी टीम, पड़ोसियों से भी करेगी पूछताछ