बिहार चुनाव में किसी को 27 तो किसी को 30 वोटों से मिली जीत, देखें कांटे की टक्कर वाली सीटों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव में 1 हजार के कम वोटों से 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में 11 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी जीत का अंतर काफी कम रहा. जेडीयू के रामचरण शाह तो सिर्फ 27 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की है. नीतीश सरकार के 29 मंत्री भी चुनावी मैदान में थे, जिसमें 28 को जीत मिली. वहीं, चकाई से सुमित सिंह की हार हो गई.
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार के परिणाम चौंकाने वाले रहे. 243 सीटों में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सत्ता परिवर्तन का दावा करने वाली महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गई है. इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी है भाजपा, जिसे 89 सीटें मिली हैं. वहीं जेडीयू को 85 तो आरजेडी को 25 सीटें मिली हैं. कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. यहां जानते हैं कि वो कौन-कौन सी सीटें हैं, जहां काफी कम मार्जिन से जीत-हार का फैसला हुआ.
27 वोटों से हुआ जीत-हार का फैसला
इस चुनाव में सबसे कम वोटों के अंतर से जीते हैं जेडीयू के प्रत्याशी रामचरण साह, जिनके जीत का अंतर मात्र 27 है. इन्होंने आरजेडी के दीपू सिंह को हराया है. इसके बाद रामगढ़ सीट, जहां से बसपा के प्रत्याशी सतीश कुमार ने 30 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम कर ली. उन्होंने भाजपा के अशोक कुमार सिंह को हराया है. ऐसे कुल 11 प्रत्याशी हैं, जिसे 1 हजार से भी कम वोटों से जीत मिली.
ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस मुट्ठीभर लोगों के हाथों में कैद…’, बिहार में हार के बाद कांग्रेस में घमासान, मुमताज पटेल ने पूछे तीखे सवाल
इन सीटों पर रही कांटे की टक्कर
बीजेपी उम्मीदवार महेश पासवान, अगिआंव सीट से मात्र 95 वोट के मार्जिन से जीत दर्ज की है. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन को शिकस्त दी है.
जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद, जो नबीनपुर सीट से 112 वोटों के मामलू अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने RJD के अमोद कुमार सिंह को हराया है.
RJD प्रत्याशी फैसल रहमान, जो ढाका सीट से चुनावी मैदान में थे, उन्हें 178 वोट से जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी पवन कुमार जायसवाल को हराया है.
फारबिसगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास ने कड़ी टक्कर के बीच 221 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 1,20,114 वोट मिले, जबकि भाजपा के विद्या सागर केशरी दूसरे स्थान पर रहे.
इसी तरह बलरामपुर सीट पर एलजेपी (आर) की संगीता देवी ने 389 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने AIMIM के प्रत्याशी मोहम्मद आदिल हुसैन को मात दी.
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अभिषेक रंजन ने 602 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. जबकि भाजपा उम्मीदवार उमाकांत सिंह पीछे रह गए.
जहानाबाद में चुनावी संघर्ष बेहद दिलचस्प रहा, जहां आरजेडी प्रत्याशी राहुल कुमार ने 793 वोटों से विजय प्राप्त की. उन्हें 86,402 वोट मिले, जबकि जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद को 85,609 वोट मिले.
बोधगया सीट पर आरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. सर्वजीत को 1,00,236 वोट मिले और एलजेपी (आर) प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को 99,355 वोट के साथ हार का सामना करना पड़ा.
वहीं, बख्तियारपुर में एलजेपी (आर) के उम्मीदवार अरुण कुमार ने 981 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उनके कुल वोट 88,520 रहे और उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार को पराजित किया.