झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, वेलकम डिस्टलरी के डायरेक्टर को बिलासपुर से किया गिरफ्तार
Jharkhand liquor scam: झारखंड शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ACB की टीम ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दबिश दी. इस दौरान ACB की टीम ने वेलकम डिस्टलरी के संचालक राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बिलासपुर कोर्ट में पेश कर शराब कारोबारी का ट्रांजिट रिमांड लिया है. उसे झारखंड ले जाकर विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वेलकम डिस्टलरी के डायरेक्टर गिरफ्तार
बता दें कि छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में शराब घोटाला सामने आया है, जिसमें ACB की टीम FIR दर्ज कर जांच कर रही है. एफआईआर के मुताबिक दो प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा की गई थी. लेकिन, अधिकारियों ने इसकी ठीक से जांच नहीं की.
इस गड़बड़ी के कारण 38.44 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ. इस मामले में बैंक प्रबंधक ने कह दिया है कि बैंक गारंटी न तो बैंक द्वारा जारी की गई है, न ही इसका लेटरहेड या सिग्नेचर असली है.
खबर में अपडेट जारी है….