MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 150 किमी की रफ्तार, 50 फीट गहरे नाले में गिरी कार, 5 लोगों की मौत
रतलाम: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 5 की मौत
MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार 50 फीट गहरे नाले में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसा रावटी के पास भीमपुरा गांव के नजदीक हुआ.
तेज रफ्तार और ड्राइवर की नींद बनी वजह
पुलिस के मुताबिक यूपी के गोंडा में शादी में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे. इस दौरान कार क्रैश बैरियर से टकराई और 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान की कार की स्पीड 150 किमी प्रति घंटे थी. पुलिस के अनुसार कार चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ.
120 किमी की गति सीमा पार की
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के रतलाम सेक्शन डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी ने सुबह 4 बजे राजस्थान के कोटा में एक्सप्रेस-वे में प्रवेश किया था. गाड़ी की स्पीड 150 प्रति किमी थी. वहीं उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर लगे क्रैश बैरियर 120 किमी प्रति किमी की रफ्तार से होने वाली टक्कर को रोक सकते हैं. कार की स्पीड लिमिट से ज्यादा थी, यही वजह है कि वाहन बैरियर तोड़कर नाले में गिर गया.
ये भी पढ़ें: MP News: बीजेपी ने 13 संभागों में प्रभारी नियुक्त किए, 3 नए संभाग बनाए, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया ऐलान
हादसे में मरने वालों के नाम
मृतकों में मुंबई के रसूल अहमद (71 साल), उनके बेटे डॉ. अब्दुल खालिक (40 साल), वडोदरा के दानिश चौधरी (34 साल), उनके 9 साल बेटे मोइनुद्दीन और रिश्तेदार दुर्रेज खान (39 साल) शामिल हैं.