MP News: ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ट्राली और फॉर्च्यूनर में टक्कर, 5 युवकों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली में फॉर्च्यूनर गाड़ी पीछे से घुस गई. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है.
gwalior_accident

ग्वालियर मे दर्दनाक हादसा

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. ग्वालियर-झांसी हाइवे 44 पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है. सभी युवक ग्वालियर के रहने वाले हैं.

ग्वालियर में दर्दनाक हादसा

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया है. ग्वालियर-झांसी हाइवे 44 पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली में फॉर्च्यूनर गाड़ी पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस हादसे में फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांच युवकों की मौत हो गई.

चकनाचूर हुई कार

हादसा बेहद दर्दनाक था. इस घटना में फॉर्च्यूनर कार ट्रैक्टर ट्राली में बुरी तरह पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आधी कार ट्राली के नीचे आ गई थी. वहीं,  फॉर्च्यूनर सवार पांचों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवकों के शव ट्रैक्टर ट्राली और कार के बीच फंस गए थे. वहीं, कार चकनाचूर हो गई. ग्रामीणों की मदद से कटर से गाड़ी काटी गई और बीच में फंसे हुए शवों को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: सर्द हवाओं से ठिठुरा MP! भोपाल- इंदौर समेत 20 जिलों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट

झांसी से ग्वालियर आ रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक पांचों युवक ग्वालियर के रहने वाले हैं. सभी झांसी की तरफ से आ रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पांचों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें