CG News: दुर्ग शहर के 121 परिवारों को हाई कोर्ट से आया घर खाली करने का नोटिस, स्‍थानीय लोगों ने की मंत्री गजेंद्र यादव से मुलाकात

CG News: इलाके की महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि वे अपने घर नहीं टूटने देंगी. एक महिला ने बताया कि हम कई सालों से यहां रह रहे हैं.
CG News

स्‍थानीय लोगों ने की मंत्री से मुलाकात

CG News: दुर्ग शहर के बोरसी वार्ड 51 में उस समय हड़कंप मच गया, जब लगभग 121 परिवारों को हाई कोर्ट से घर खाली करने का नोटिस मिला. वर्षों से बसे इन परिवारों के सामने अचानक उजाड़े जाने का खतरा खड़ा हो गया है. नोटिस की जानकारी मिलते ही लोग परेशान हो गए और समाधान की तलाश में जुट गए.

इलाके की महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि वे अपने घर नहीं टूटने देंगी. एक महिला ने बताया कि हम कई सालों से यहां रह रहे हैं. सड़क निर्माण के दौरान पहले ही हमारी कुछ जमीन चली गई थी और बची हुई जगह पर हमने अपनी मेहनत की कमाई से घर बनाया है. अब सरकार इसे भी तोड़ने जा रही है, ऐसे में हम कहां जाएंगे? दूसरी महिला ने कहा कि हमने अपनी पूरी पूंजी लगाकर घर बनाया है, अब इसे छोड़ने का सवाल ही नहीं है. हमारे पास लड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

वार्ड निवासियों ने की मंत्री से मुलाकात

नोटिस मिलने के बाद वार्ड 51 के लोगों ने मंत्री गजेंद्र यादव से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों का आरोप है कि सुमन नाम की एक महिला ने पहले अपने घर से जुड़े विवाद को उठाया था, लेकिन अब पूरे मोहल्ले को इस विवाद में घसीटा जा रहा है.

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मूल रूप से यह दो परिवारों के बीच का विवाद है, लेकिन एक पक्ष ने इसे बड़े मुद्दे का रूप दे दिया, जिसकी वजह से 121 परिवारों पर संकट खड़ा हो गया है.

ये भी पढे़ं- CG Dhan Kharidi: पहले दिन 19464 क्विंटल धान की खरीदी, CM साय बोले – किसानों की सुविधा सर्वोपरि

अब वार्ड के लोग सामूहिक रूप से हाई कोर्ट में अपील की तैयारी कर रहे हैं. सभी की नजरें अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें यह फैसला होगा कि क्या इन परिवारों के घर सुरक्षित रह पाएंगे या नहीं. फिलहाल बोरसी वार्ड 51 में डर, तनाव और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.

ज़रूर पढ़ें