सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत

Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा में कम से कम 42 भारतीयों की मौत हो गई.
Saudi Arabia bus accident kills 42 Indian Umrah pilgrims

सऊदी अरब में सड़क हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई.

Saudi Arabia bus accident: सऊदी अरब में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कम से कम 42 भारतीयों की मौत की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार सभी भारतीय उमरा अदा करने के लिए सऊदी गए थे. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इनमें ज्यादातर हैदराबाद और तेलंगाना के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई. जिसके बाद बस में आग लग गई. हादसे के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें भागने या बचने का मौका नहीं मिला. हादसा इतना भयावह था कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, शव को पहचानना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल, मौके पर पहुंची सऊदी सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय बचाव की टीम राहत कार्य में जुटी है.

42 यात्रियों की हुई मौत

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर कहा, “…मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री उस बस में सवार थे जिसमें आग लग गई. मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCP) अबू माथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं. मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है. मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले.”

जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. जिसमें बताया, “सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 8002440003 भी जारी किया है.”

ये भी पढ़ेंः शेख हसीना पर आज कोर्ट का फैसला, बांग्लादेश के कई शहरों में आगजनी, हिंसा करने वालों को गोली मारने का आदेश

विदेश मंंत्री ने जताया दुख

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

ज़रूर पढ़ें