रूम हीटर खरीदने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Room Heater: जब भी आप मार्केट में रूम हीटर खरीदने जाएं तो ध्यान रखें अपने कमरे के साइज़ के हिसाब से ही खरीदें. अगर आपका रूम छोटा है, तो आप 800 से 1200 वॉट का रूम हीटर खरीद सकते हैं.
Room Heater

रूम हीटर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें

Room Heater: सर्दियों का मौसम देश भर में दस्तक दे चुका है. ठंडी तेज हवाओं के चलते लगातार सामान्य से पारा गिरता चला जा रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड हो रही है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए और रूम गर्म रखने के लिए लोग रूम हीटर खरीद रहे हैं. मार्केट में प्राइस के हिसाब से अलग-अलग कंपनियों के कई बड़े-छोटे हीटर मौजूद होते हैं. लेकिन कौन सा हीटर कमरे के लिए सही रहेगा, उसका चयन लोग नहीं कर पाते हैं, जिससे बाद में उन्हें पछतावा होता है. इन्हीं कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपको बताते हैं कि रूम हीटर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

कमरे के साइज़ के हिसाब खरीदें हीटर

जब भी आप मार्केट में रूम हीटर खरीदने जाएं तो ध्यान रखें अपने कमरे के साइज़ के हिसाब से ही खरीदें. अगर आपका रूम छोटा है, तो आप 800 से 1200 वॉट का रूम हीटर खरीद सकते हैं. कमरे के हिसाब से इसका परफ़ॉर्मेंस अच्छा रहता है और रूम को गर्म रखता है. वहीं बड़ों कमरों के लिए 2000 या उससे ज्यादा क्षमता वाला हीटर लेना सही रहता है. बता दें कि जो कम वॉट वाले हीटर होते हैं, वो बड़े कमरों को गर्म नहीं कर पाते हैं. वहीं ज्यादा वॉट वाले हीटरों में बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन यह बड़े से बड़े कमरे को भी गर्म रखते हैं. इसलिए थोड़ा ज्यादा वॉट वाले हीटर खरीदना सही होगा.

सेफ्टी फीचर्स वाले हीटर खरीदें

इसके अलावा आपको हमेशा सेफ्टी फीचर्स वाले रूम हीटर खरीदना चाहिए. हीटर बिजली से चलते हैं, जिसके चलते हीटर में आग लगने या जलने का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए ऑटो कट-ऑफ, टिप-ओवर प्रोटेक्शन और कूल टच बॉडी जैसी सेफ्टी फीचर वाले हीटर ही खरीदें. यह फीचर हीटर के गिरने या ज्यादा गर्म होने पर उसे ऑटोमेटिक बंद कर देते हैं.

कम बिजली खर्च वाले हीटर खरीदें

ठंड में रूम हीटर लगभग लंबे समय तक चालू रहता है. ऐसे में आपको उन रूम हीटर को खरीदना चाहिए, जो कम बिजली खर्च करते हों. जिससे आपके महीने की बिजली बिल कम आए. इसके लिए आप ऑयल फील्ड हीटर खरीद सकते हैं. ये हीटर कम बिजली में अच्छी गर्मी देते हैं और कमरे की हवा को सूखने भी नहीं देते.

कुछ हीटर से समस्याएं बढ़ सकती हैं

वहीं कुछ ऐसे भी हीटर जो कमरे की हवा को जरूरत से ज्यादा सूखा देते हैं, जिसमें स्किन,आंखों और गले में जलन, एलर्जी और अस्थमा जैसे समस्याएं बढ़ सकती हैं. ये समस्याएं आपको न हो और रूम नॉर्मल तरीके से गर्म रहे, उसके लिए आप ऑयल फील्ड हीटर या ह्यूमिडिफायर वाले हीटर मार्केट से परचेज कर सकते हैं.

ब्रांड वाले हीटर ही खरीदें

पैसा बचाने के चक्कर में लोग अक्सर सस्ते ब्रांड वाले रूम हीटर खरीद लेते हैं. ये हीटर जल्दी खराब हो सकते हैं और इनमें ओवरहीटिंग का खतरा भी ज्यादा होता है. इसलिए हमेशा किसी भरोसेमंद ब्रांड का हीटर ही खरीदें. साथ ही हीटर लेते समय कम से कम 1 साल की वारंटी जरूर देखें, ताकि हीटर में जब भी कोई खराबी हो तो उसमें सर्विस मिल सके.

वहीं आप हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से प्रमाणित वाले हीटर ही खरीदें और इसमें मार्क जरूर चेक करें. क्योंकि यह सभी निर्धारित सुरक्षा नियमों और मानदंडों का पालन करता है.

ज़रूर पढ़ें