CG News: दुर्ग में नसबंदी ऑपरेशन के बाद दो महिलाओं की मौत पर सियासत तेज, कांग्रेस की छह सदस्यीय टीम ने परिजनों से की मुलाकात
कांग्रेस की छह सदस्यीय टीम ने परिजनों से की मुलाकात
CG News: दुर्ग जिला अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के बाद दो महिलाओं, किरण यादव और पूजा यादव, की मौत के गंभीर मामले को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस की छह सदस्यीय जांच टीम दुर्ग पहुंची और दोनों मृतक महिलाओं के परिजनों से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली.
कांग्रेस की छह सदस्यीय जांच टीम दुर्ग पहुंची
आपको बता दें कि इस जांच टीम में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक अरुण वोरा, नीता लोधी समेत कुल छह सदस्य शामिल थे. टीम सबसे पहले मृतक किरण यादव के घर पहुंची. जहां दूधमुंहे बच्चे के सिर से मां का साया उठ चुका है, यह देख टीम के सदस्य भावुक हो गए.
परिजनों ने टीम को बताया कि ऑपरेशन वाले दिन जिला अस्पताल में अव्यवस्था थी. स्टाफ की कमी और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण हालात बिगड़े. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के तुरंत बाद महिलाओं की तबीयत खराब होने लगी, लेकिन समय रहते उचित उपचार नहीं मिल सका.
टीम मृतक पूजा यादव के घर पहुंची
इसके बाद टीम पूजा यादव के घर पहुंची. यहां भी परिवार ने रोते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही हुई, जिसके कारण उनकी बेटी की जान चली गई. परिजनों ने कहा कि घटना के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने सही जानकारी नहीं दी, जिससे परिवार दहशत में रहा. पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि टीम द्वारा एक विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही कांग्रेस हाईकमान को सौंपा जाएगा. उन्होंने मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. कांग्रेस टीम की इस पहल से पीड़ित परिवारों को न्याय की उम्मीद जगी है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान मे बुलाई बैठक, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत होंगे शामिल