खतरनाक नक्सली हिडमा के साथ पत्नी राजे भी मुठभेड़ ढेर, 6 नक्सलियों के शव बरामद

Naxal commander Hidma and wife Raje killed: नक्सलवाद को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. जहां छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर हो गया है. उसके साथ उसकी पत्नी भी मारी गई.
Naxal commander Hidma and wife Raje killed in encounter

मुठभेड़ में हिडमा की पत्नी ढेर

Naxal commander Hidma and wife Raje killed: नक्सलवाद को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. जहां छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर हो गया है. उसके साथ उसकी पत्नी भी मारी गई.

कुख्यात नक्सली हिडमा के साथ पत्नी भी ढेर

आज सुबह छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर हो गया है. वहीं उसकी पत्नी राजे भी मारी गई. इस मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

6 नक्सलियों के शव बरामद

इस मुठभेड़ में साउथ बस्तर बटालियन (CCM मेंबर) माडवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे, लकमल, कमलू, मल्ला, देवे (हिडमा का गार्ड) शामिल हैं. सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों से दो AK47, 1 रिवॉल्वर, 1 पिस्टल बरामद की है.

नक्सलियों के पद

  • हिडमा – सीसी सदस्य
  • मदगाम राजे पत्नी हिडमा – एसजेडसीएम
  • लकमल – डीसीएम
  • कमलू – पीपीसीएम
  • मल्ला – पीपीसीएम
  • देवे – हिडमा का रक्षक

खतरनाक हथियार बरामद

इस मुठभेड़ में कई खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं.
• विद्युत डेटोनेटर – 15 x 25
• गैर-विद्युत डेटोनेटर – 150
• विद्युत तार का बंडल – 01
• पुरुष-महिला क्लिप सेट – 02
• क्लिप – 10
• टेप – 01
• कैमरा फ्लैश लाइट – 01
• कटिंग ब्लेड – 01
• फ्यूज तार – 25 मीटर
• किट बैग – 07

27 हमलों में शामिल रहा हिडमा

हिडमा का जन्म छत्तीसगढ़ के दक्षिण सुकमा के पुवार्ती गांव में साल 1981 में हुआ था. वह साल 1996 में नक्सली संगठन से जुड़ा. नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PGLA) बटालियन-1 का हेड था. इसके साथ ही माओवादी स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZ) का सदस्य भी था. इसके साथ ही CPI की 21 सदस्यों वाली सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. साल 2004 से अब तक 27 से अधिक हमलों में शामिल रहा.

हिडमा मां से विजय शर्मा ने की थी मुलाकात

बता दें कि कुछ दिन पहले डिप्टी CM विजय शर्मा बाइक से हिडमा के गांव सुकमा जिले के पूवर्ती पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हिडमा की मां से मुलाकात की थी. उनके साथ भोजन किया था. इस मुलाकात के दौरान डिप्टी CM विजय शर्मा ने हिडमा की मां से अपने बेटे को आत्मसमर्पण करने की सलाह दी थी. विजय शर्मा ने कहा था कि समय कम है, जल्दी से जल्दी आत्मसमर्पण कर देना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें