‘मैं हार की 100% जिम्मेदारी लेता हूं…’, जन सुराज के फ्लॉप शो पर प्रशांत किशोर का ऐलान- राजनीति नहीं छोड़ेंगे
प्रशांत किशोर प्रेसवार्ता करते हुए.
Prashant Kishor Statement: बिहार में जनसुराज पार्टी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ी, जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. 150 सीटों का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज 1 भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई. हार के बाद प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता कर कहा, मैं हार की 100% जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा, आपने कहा था कि जेडीयू की अगर 25 से ज्यादा सीट आएगी तो राजनीतिक छोड़ दूंगा? इसका जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, मैं किस पद पर हूं कि इस्तीफा दूं? मैंने कहा था कि अगर (जेडीयू) को 25 से ज़्यादा सीटें मिलीं तो मैं रिटायर हो जाऊंगा. मुझे किस पद से इस्तीफा देना चाहिए? मैंने ये नहीं कहा कि मैं बिहार छोड़ दूंगा. मैंने राजनीति छोड़ दी है. मैं राजनीति नहीं करता, लेकिन मैंने ये भी नहीं कहा कि मैं बिहार के लोगों के लिए बोलना बंद कर दूंगा.
#WATCH | Patna, Bihar | Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "What position am I holding that I should resign? I had said that if (JDU) gets more than 25 seats, I will retire. From which position should I resign? I did not say that I will leave Bihar. I have left politics. I… pic.twitter.com/IxEcdyZzMZ
— ANI (@ANI) November 18, 2025
प्रशांत किशोर ने कहा, आपने मुझे पिछले तीन सालों में जितनी मेहनत करते देखा है, मैं उससे दोगुनी मेहनत करूंगा और अपनी पूरी ऊर्जा लगा दूंगा. पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है. जब तक मैं बिहार को बेहतर बनाने का अपना संकल्प पूरा नहीं कर लेता, तब तक पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है. हमने ईमानदारी के साथ प्रयास किया है और जिसमें हमें बिल्कुल भी सफलता नहीं मिली. इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है.
हार की जिम्मेदारी 100% अपने ऊपर लेता हूं
उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की बात छोड़िए, हम सत्ता परिवर्तन भी नहीं करा सके. लेकिन बिहार की राजनीति बदलने में हमारी भूमिका जरूर बनी है. हमारी कोशिशों में, हमारी सोच में, समझाने में कमी रही होगी, जिसके कारण जनता ने हमें नहीं चुना. अगर जनता ने हम पर भरोसा नहीं जताया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है. मैं ये जिम्मेदारी 100% अपने ऊपर लेता हूं कि जिस प्रयास के लिए हम जुड़े थे जिस प्रयास को करना चाहते थे, उसपर जनता का विश्वास नहीं जीत पाया.
ये भी पढ़ेंः इस दिन होगा बिहार में नई सरकार का शपथ समारोह, गांधी मैदान में तैयारियां तेज, PM मोदी भी होंगे शामिल
20 नवंबर को रखेंगे मौन व्रत
प्रशांत किशोर ने कहा, मैं बिहार की जनता को यह समझाने में नाकाम रहा कि उन्हें किस आधार पर वोट देना चाहिए और उन्हें एक नई व्यवस्था क्यों बनानी चाहिए. इसलिए, प्रायश्चित के तौर पर, मैं 20 नवंबर को गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन व्रत रखूंगा. हमसे गलतियां हो सकती हैं, लेकिन हमने कोई अपराध नहीं किया है.
#WATCH | Patna, Bihar | Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "…We made an honest effort, but it was completely unsuccessful. There's no harm in admitting this. Forget about systemic change; we couldn't even bring about a change in power. But we certainly played some role in… pic.twitter.com/gw0xIlZlPn
— ANI (@ANI) November 18, 2025
पैसे देकर वोट खरीदने का अपराध नहीं किया
हमने समाज में जाति-आधारित जहर फैलाने का अपराध नहीं किया है. हमने बिहार में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं की है. हमने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का अपराध नहीं किया है. हमने बिहार की गरीब, मासूम जनता को पैसे देकर उनके वोट खरीदने का अपराध नहीं किया है.